कर्मचारी उत्पीड़न का केंद्र बना जनपद लखीमपुर खीरी

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. गदेला की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ जनपद जौनपुर के जिलाध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह ने जनपद लखीमपुर खीरी के बेहजम  विकासखंड मे  उच्चाधिकारियों के उत्पीड़न से आत्महत्या करने को मजबूर हुए दिवंगत सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामचंद्र गौतम के मर्मांतक निधन पर दुख एवं क्षोभ व्यक्त किया। डॉ सिंह ने बताया कि कुछ माह पहले जनपद खीरी के गोला विकासखंड  के अनुसूचित जाति के युवा ग्राम विकास अधिकारी त्रिवेंद्र कुमार द्वारा भी क्षेत्रीय नेताओं से अपमानित  किए जाने  एवं दबाव के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या को मजबूर होना पड़ा था जिस पर आक्रोशित होकर पूरे प्रदेश में क्षेत्रीय सचिवों ने धरना प्रदर्शन एवं कार्य बहिष्कार किया था। विभागीय कार्य के अत्यधिक दबाव,उत्पीड़न, शोषण एवं कर्मचारियों का बिना पक्ष सुने एकतरफा कार्यवाहियों से क्षेत्रीय कर्मचारी मधुमेह,उच्च रक्तचाप,लाइलाज रोगों से ग्रसित होते हुए दुर्घटनाग्रस्त  एवं आत्महत्या तक करने को मजबूर हो रहे हैं।जनपदो में लगातार हो रही दुखद घटनाओं की पुनरावृति से लखीमपुर खीरी सहित पूरे प्रदेश में भय एवं दहशत का वातावरण बना है जिससे स्वस्थ कार्य वातावरण कुंठित हो रहा है। उन्होंने कहा की एडीओ पंचायत आत्महत्या प्रकरण में खीरी के मुख्य विकास अधिकारी महोदय को  तत्काल प्रदेश मुख्यालय से संबद्ध कर सीबीआई जांच कराई जाए अन्यथा उच्च अधिकारी अपनी हनक एवं प्रभाव के चलते अपने अधीनस्थों पर दबाव बनाकर प्रकरण पर लीपापोती करेंगे एवं न्याय प्रक्रिया को प्रभावित करेंगे। वार्ता में ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ फूलचंद कनौजिया एवं जिला मंत्री रामकृष्ण पाल सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) के जिला अध्यक्ष रामअवध राम,सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमर बहादुर यादव आदि उपस्थित रहे। बैठक के बाद मृतक की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट