
देश को मोदी, गांधी ना लेनिन चाहिए भारत देश को प्रधानमंत्री स्टाइलिंन चाहिए
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Jun 04, 2025
- 155 views
New Delhi : आज दिनांक 3 जून 2025 नई दिल्ली पंडित दीनदयाल मार्ग स्थित अन्नादुरई भवन में तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर कैलेंजर करुणा निधि जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर सत्येंद्र ठाकुर राष्ट्रीय संयोजक सम्राट अशोक वंशज संघ ने संचालन जी के शर्मा संरक्षक, संस्थापक सामाजिक न्याय आंदोलन के टी ने किया ।
मुख्य अतिथि के रूप में ए के- विजनयन राज्यसभा सांसद पूर्व सांसद ए राजा देवेंद्र कुमार कार्यालय प्रभारी करुणानिधि विजय बहादुर बलिया एडवोकेट रामेश्वर ठाकुर बिहार पटना कामतालाल एंड कंपनी दिल्ली शक्ति विहार भगवती ठाकुर राम पूजन शर्मा दिलीप कुमार बलराम शर्मा सुनील कुमार अभय एचडी न्यूज़ नसीफ सलमानी भारत न्यूज़ यश एन सिंह, पीसी एस बबीता यादव ,राजबाला सैनी ,कामिनी सेन ,शर्मिला जौहरी ,पूनम सिंह ,सुष्मिता सेन आदि काफी लोगों ने महापुरुष के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए माल्यार्पण का कार्यक्रम संपन्न कराया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विजय बहादुर ठाकुर ने कहा कि अगर इस देश में कोई शेर पैदा हुआ है तो एमके स्टालिन वह भी करुणा निधि की देन है कि ऐसे पुत्र को तमिलनाडु जैसे प्रदेश की बागडोर उसके हाथ में दिया और वहां की जनता ने स्टालिन साहब को अपना आदर्श माना जिसका नतीजा है कि 69 परसेंट पिछड़ी जातियों को आरक्षण और मंदिरों में एक विशेष वर्ग का आरक्षण समाप्त कर सभी को पुजारी बनने का रास्ता खोल दिया ।
ऐसे महापुरुष को हम उत्तर भारत के लोग चाहते हैं कि देश के प्रधानमंत्री एमके स्टालिन हों और स्टालिंन को अपनी पार्टी को लेकर उत्तर भारत के लिए प्रस्थान करना चाहिए ताकि पार्टी का वर्चस्व पूरे देश में फैल सके सामाजिक न्याय आंदोलन के टी के राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट अशोक कुमार शर्मा ने माल्यार्पण करते हुए सभी का धन्यवाद किया और कहा कि देश के किसी भी कोने में अगर डीएमके को आवश्यकता होती है तो हम लोग क्षेत्रीय पार्टियों से कोऑर्डिनेशन कराकर डीएमके को सत्ता में लाने का काम करेंगे।
संचालन करते हुए जी के शर्मा ने कहा कि एमके स्टालिन नंद वंश के आदर्श हैं । जिन्हें समाज अपना राष्ट्रीय नेता मानता है ऐसे में स्टालिन आपके संपूर्ण भारत का भ्रमण करना चाहिए और नंद वंश का इतिहास को दोहराते हुए इस देश की सत्ता में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए जिससे समाज के साथ-साथ देश के विकास के कार्यों में आपका योगदान मिल सके ।
यश एन सिंह राष्ट्रीय सचिव ने अपने संबोधन में कहा कि यदि डीएम के पार्टी उत्तर भारत में आने की कोशिश करेगी तो हम अपने मंच के माध्यम से रामास्वामी पेरियार , अन्नादुरई , राम मनोहर लोहिया , अर्हत उपाली ,ज्योतिबा फुले , सावित्रीबाई फुले , भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर , ललई सिंह यादव के आदर्शों और विचारधारा को लोगों तक पहुंचाने और डीएम के पार्टी को सत्ता में पहुंचने का काम करेंगे । जिससे भारतीय संविधान के अनुच्छेद 340 को पूर्ण रूप से लागू कराया जा सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर सत्येंद्र ठाकुर ने कहा कि एमके स्टालिन ही देश के असली बब्बर शेर हैं जो पिछले कई वर्षों से लगातार सत्ता में बैठकर सामाजिक आर्थिक राजनीतिक रूप से पिछड़े हुए लोगों को जाति जनगणना करने का कार्ड खेला जा रहा है जिससे देश गर्त में जाने के कगार पर खड़ा हो जाएगा ऐसे में उन्होंने कहा कि सिर्फ इस देश को हाशिए पर जाने से बचा सकता है। वह बब्बर शेर एमके स्टालिन है ,
देश की खस्ता हालत को देखते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री चाहे तो सभी प्रदेशों में अपना कोऑर्डिनेटर बनाएं और देश के प्रधानमंत्री बनकर सभी धर्म और सभी समाज के लोगों का कल्याण करें । यही हम सामाजिक मंचों से आशा और उम्मीदें हैं कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा की भारत देश को मोदी गांधी ना लेनिन चाहिए भारत देश को प्रधानमंत्री स्टालिन चाहिए के साथ कार्यक्रम का समापन किया
रिपोर्टर