
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री के 64 वे जन्मदिन पर बसपा ने रखा कार्यक्रम
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 08, 2020
- 614 views
जमुई से जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर
( जमुई ) चकाई ।। 15 जनवरी 2020 को समय 11 बजे दिन से अम्बेडकर भवन चकाई प्रखंड मुख्यालय के समक्ष बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो उतर प्रदेश की पुर्व मुख्यमंत्री राज्य सभा लोक सभा के पुर्व सांसद बहन कुमारी मायावती जी की 64 वी जन्म दिन जनकल्याणकारी के रुप मे बसपा जिला इकाई जमुई के तत्वावधान में मनाई जाएगी साथ ही अत्यंत गरीबों को चिन्हित करते हुए ठंड को देखते हुए कम्बल का वितरण किया जायेगा एवं अच्छे कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को नीला तौलिया एवं सफेद चादर से सम्मानित किया जायेगा एवं भोजन पनी की समुचित इन्तजाम भी रहेगा इस अवसर पर बिहार प्रदेश प्रभारी माननीय मानोज राम प्रदेश महासचिव तिर्लोकी नाथ यादाव मुख्य अतिथि बनाये गये है जन्म दिन के शुभ अवसर पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार का घोषणा भी किया जायेगा सभी बहुजन समाज पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में आवे ओर बहन जी का जन्म दिन को सफल बनावें आदित्य प्रकाश रौशन जिला अध्यक्ष बसपा जमुई बिहार ।
रिपोर्टर