
लाचार पिता अपने इकलौते बेटे के इंसाफ के लिए लगा रहा है गुहार
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 08, 2020
- 350 views
जमुई से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ मिथुन कुमार की रिपोर्ट
( जमुई )झाझा ।। थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव दिधरा टोला कोडा़डिह एक लाचार पिता जिसका नाम अमृत यादव के इकलौते बेटे का हत्या दिनांक 1 /1/2020 करीब 7:30 बजे शाम को हो गया बेटे की हत्या के बाद उसका पिता अमृत यादव थाना झाझा को आवेदन देकर सूचित किया अमृत यादव से पूछे जाने पर उनके द्वारा बताया गया कि अभी तक झाझा थाना प्रशासन के द्वारा कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं की गई है मेरा तो बेटा का हत्या साजिश के तहत कर दिया गया है मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरे बेटा बासुकी यादव जिसका उम्र 28 वर्ष करीब जो कि अपने पत्नी के साथ रोजाना झगड़ा झंझट हुआ करता था मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरे इकलौते बेटे को मरवाने में मेरी पुतोह बबीता देवी का हाथ हैं जिसका पिता का नाम वासुदेव यादव जिसका घर बाधमा है और मेरा पुतोह 7 महीने की गर्भवती थी मेरे बेटे की हत्या में मेरा बेटा का साडू से सांठगांठ करके मेरा बेटा को मरवाने में मेरी पुतोह साजिश रची है मेरा बेटा का साडु का नाम वीडियो यादव एवं उसका भाई श्री यादव उसका पिता का नाम सहदेव यादव के द्वारा यह हत्या करवाई गई है परंतु झाझा थाना के द्वारा अभी तक किसी भी अपराधी को पकड़ने में कामयाबी हासिल नहीं प्राप्त की है।
रिपोर्टर