चाँय में जमीन विवाद को थाना प्रभारी दलजीत झा ने रोकने का आदेश दिया

जमुई से जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ मिथुन कुमार की रिपोर्ट

( जमुई )झाझा ।।  क्षेत्र के अंतर्गत गांव चाँय का जमीन विवादित एक मामला सामने आया जो कि बहुत पूर्व से चलता आ रहा था बासुदेव यादव पिता स्वर्गीय किशुन यादव जो कि गांव रजला का रहने वाला है बालेश्वर यादव पिता स्वर्गीय फौदी यादव  यह व्यक्ति चाय का रहने वाला है जो कि बासुदेव यादव से नीतिदिन जमीन के लिए झगड़ा करते रहता है जो कि हम दोनों बराबर का  हिस्सेदार हैं बासुदेव यादव बाई जबरन मेरी जमीन में दीवाल दे रहा है जिसमें मेरा रास्ता आने-जाने का बंद हो जाता है जबकि मैंने पूर्व में भी मुखिया सरपंच से पंचायती भी किया था और उनके द्वारा फैसला किया गया था कि दोनों पक्ष मिलकर अपने जमीन को बराबर बराबर हिस्से में बांट लें लेकिन इस फैसला को बासुदेव यादव मानने को तैयार नहीं और  जबरन मेरे जमीन पर दीवाल दे रहा है इस बात को थाना प्रभारी दलजीत झा से पूछे जाने पर उनके द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए एसआई विजय कुमार को आदेश देते हुए कहा कि उस जमीन पर रोक लगाओ दोनों पक्ष में से कोई भी पक्ष उस जमीन पर दीवाल नहीं दे सकता है या कोई भी कार्य नहीं कर सकता है अगर कोई भी पक्ष उस जमीन पर दीवाल देता है या अपनी दावेदारी दिखाता है तो उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट