
श्रम कानून संशोधन निजीकरण एवं शिक्षा को बर्बाद करने के खिलाफ भारत बंद सफल -सुनील
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 08, 2020
- 253 views
राम कुमार ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट समस्तीपुर
समस्तीपुर ।। आइसा के दर्जनों कार्यकर्ता बीआरबी कॉलेज से जुलूस निकालकर भारत बंद में शामिल हुआ जिसका नेतृत्व आइसा जिला सचिव सुनील कुमार एवं जिला अध्यक्ष लोकेश कुमार ने किया हाथों में झंडा बैनर लेकर नारा लगाते हुए शहर के विभिन्न मार्गो से बंद कराते हुए ओवरब्रिज चौराहा पर बंदी जुलूस में शामिल हो गया ।
वही सभा को संबोधित करते सुनील कुमार ने कहां की श्रम कानून के अनुसार सरकार को कर्मचारी को सुविधा देने एवं न्यूनतम मजदूरी मजदूरों को ₹600 देने, बेरोजगारों को रोजगार देने के बजाय श्रम कानून में संशोधन नहीं चलेगाl वही महंगाई पर रोक लगाने , सीएए ,एनआरसी एवं एनपीआर वापस लेने निजीकरण करने व रोजगार छीनने की तानाशाही नहीं चलेगीl।
जिला सह- सचिव प्रीति कुमारी ने कहा कि मोदी सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है लेकिन जब बेटी सस्ती शिक्षा और सुरक्षा की मांग करती है , तो सरकार पुलिस और गुंडों से पिटवाती है । जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे । सबको सस्ती शिक्षा और रोजगार देना होगा और जेएनयू का बढ़ा हुआ शुल्क वापस ले कर जेएनयू के छात्रों के हमलावर को अविलंब गिरफ्तार करो जिम्मेवार जेएनयू के कुलपति को बर्खास्त करने की मांग की ।
बंद में शामिल जिला सह- सचिव मोहम्मद फरमान जिला उपाध्यक्ष मनीषा कुमारी कार्यालय सचिव राजू कुमार झा, राजा कुमार ,जानवी कुमारी , अन्नू कुमारी, दीपक यादव, विमल कुमार ,भोला पासवान, संतोष कुमार मांझी ,कमलेश कुमार, संदीप कुमार, शोभित, आयुष कुमार ,दानिश, असगर अली ,शेरे अजय नदीम शौकत अली आदि उपस्थित थे ।
रिपोर्टर