जमुई रेलवे स्टेशन से शहर की ओर सैकड़ों की संख्या में पैदल गए यात्री

जमुई जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ धीरज कुमार सिंह की रिपोर्ट

( जमुई ) बरहट  ।।  17  ट्रेड यूनियन के हड़ताल का असर बुधवार को मलयपुर व जमुई में भी देखने को मिला ।  ट्रेड यूनियन के हड़ताल के कारण जहां कई सरकारी दफ्तरों , बैंकों पर ताला रहां। वही इस बंद का समर्थन में जमुई जिला के ऑटो संघ के सदस्यों ने भाग लिया । जिसके कारण जनजीवन पर काफी असर पड़ा। सैकड़ों की संख्या में जमुई रेलवे स्टेशन से रेलयात्री पैदल शहर की ओर गए और आए । यात्रियों को पैदल जाने  की सूचना पर भी जिला प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं की गई। जिस कारण यात्रियों में जिला प्रशासन के लिए काफी आक्रोश नजर आया । बस आते ही यात्री दौड़ कर चढ़ने को विवश थे । बस के छत पर, पायदान में लटक कर जमुई शहर आ और जा रहे थे। इस दौरान बस चालकों द्वारा भी यात्रियों से मनमाना किराया वसूला गया। कई यात्रियों ने इसका विरोध भी किया किंतु उनके समक्ष कोई भी चारा नहीं था। विवश हो वह ₹10 से लेकर ₹15 देकर जमुई शहर गए और  आए। हड़ताल के कारण  जुगाड़ गाड़ी और रिक्शा चालक की बल्ले बल्ले रही और यात्रियों से मनमाना किराया वसूला गया। बंद का सबसे ज्यादा असर महिलाएं बच्चे व बुजुर्ग और विद्यार्थियों पर देखा गया। ठंड में 7 -8 किलोमीटर की यात्रा के दौरान उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों ने बताया कि 200 से 500 किलोमीटर से आने में वह परेशानी नहीं हुए जो जमुई रेलवे स्टेशन से जमुई शहर जाने में हो रही है। इस दौरान कुछ ऑटो चालक  द्वारा पत्नेश्वर चौक व खैरमा में चल रहेे ऑटो ,झाझरिया ठैला व ईरिक्शा को रोकने का प्रयास किया गया। जानकारी मिलते ही जमुई एसडीपीओ और डीएसपी व मलयपुर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच ऑटो चालकों को खदेड़ा। उनके द्वारा आंटो चालको पकड़कर सख्त हिदायत भी दिया गया । हड़ताल शांतिपूर्ण कीजिए अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

ऑटो चालकों की हड़ताल पर जाने के बाद संघ के सदस्य पत्नेश्वर चौक पर एक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिला सचिव भरत मंडल ने की । मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य ऑटो संघ के जिला अध्यक्ष नकुल सिंह मौजूद थे । उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की जमुई में 2 किलोमीटर के दायरे में जिला प्रशासन द्वारा पांच बंदोबस्ती की गई है जो गलत है। इसके साथ ही उन्होंने बताया की पूर्व में भी जमुई डीएम को आवेदन दे किराए में बढ़ोतरी की बात कही गई थी। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जमुई रेलवे स्टेशन से कचहरी चौक तक का किराया ₹10 और कचहरी चौक से आगे महिसौढ़ी ,बोधवन तालाब की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए किराया ₹15 होगा।  साथ ही सदस्यों ने संगठन की मजबूती पर बल देने की भी बात कही ।मौके पर दर्जनों ऑटो चालक संघ के सदस्य मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट