
कांग्रेस के 'अबसार क़ुरैशी' की घर वापसी,
- Hindi Samaachar
- Jan 20, 2020
- 161 views
शाहगंज ।। यूपी-कांग्रेस पार्टी से खेतासराय नगर अध्यक्ष रह चुके अबसार क़ुरैशी नें बीते 28 मार्च को कांग्रेस पार्टी के पुर्व ज़िलाध्यक्ष इन्द्रभूवन सिंह के कार्यकाल में पार्टी पद एवं सदस्यता से किसी कारण इस्तीफ़ा दे दिया था।
इसी बीच ये भी चर्चा आम होती रही कि पूर्व नगर अध्यक्ष अबसार क़ुरैशी कांग्रेस पार्टी को छोड़कर अब समाजवादी पार्टी का दामन थाम चुके हैं जबकि इस बात को उन्होंने सिरे से नाकार दिया और इसे विपक्ष की एक सोची समझी साजिश बताई कहा मुझे बदनाम करने के लिये ऐसा किया जा रहा था जबकि हक़ीक़त से इसका कोई वास्ता नहीं था।
हालांकि वो कांग्रेस पार्टी को छोड़कर बहुत ज़्यादा दिन तक टिक नहीं सके और आज 19 जनवरी को उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश सचिन नायक के हाथों द्वारा माला पहनकर समस्त कांग्रेसी नेताओं की उपस्थित में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करली है इस अवसर पर कांग्रेसियों नें मिठाई खिलाकर अपने पुराने साथी का जमकर स्वागत किया।
उक्त अवसर पर डॉ राकेश उपाध्याय उस्मान अली देवानंद मिश्रा आज़म ज़ैदी सतीश शुक्ला अश्वनी ज्ञानेश सिंह शिव मिश्रा नीरज राय विनय तिवारी विशाल सिंह हुकुम शेखर द्विवेदी गौरव सिंह सनी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर