
सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया "पढ़े जौनपुर" समारोह
- Hindi Samaachar
- Jan 23, 2020
- 321 views
जौनपुर।। सरपतहाँ थाना क्षेत्र के दुमदुमा ऊँचगाँव में स्थित एसवीडी गुरुकुल महाविद्यालय मे आज दिनांक 23/01/2020 दिन गुरुवार को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के पावन अवसर पर आयोजित उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महोदया द्वारा निर्देशित 'पढ़े जौनपुर' कार्यक्रम का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया।कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य कवि व लेखक श्री अभिषेक उपाध्याय श्रीमंत ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें शिक्षक भी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के बच्चों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। ज्ञातव्य है कि उक्त कार्यक्रम प्रत्येक माह की किसी तिथि को जनपद के सभी स्कूल व कालेज के द्वारा आयोजित करने का निर्देश है ।इसमें बच्चे अपनी रुचि की कोई भी पुस्तक निर्धारित तिथि व समय पर पढ़ते हैं।
'पढ़े जौनपुर'कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ.उमेशचंद्र तिवारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों के अन्दर पढ़ने की एक अच्छी आदत का विकास होगा।इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य व रा.से.यो.के कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक उपाध्याय श्रीमंत, डॉ.राकेश तिवारी,श्वेता तिवारी ,डी.के.मिश्रा, एहतेशाम खान, रमापति दूबे ,विनय सिंह अरुण पाण्डेय ,सपना पाण्डेय ,अजीत उपाध्याय व सम्मानित व्यक्तियों तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। "पढ़े जौनपुर"अभियान जौनपुर जिले के सभी छोटे-बड़े विद्यालयों में संपन्न किया गया। खुटहन में स्थित ग्राम विकास इंटर कॉलेज के छात्राओं ने "पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां" की रैली निकाली। जिसमें पुलिस प्रशासन से लेकर विद्यालय प्रशासन तक साथ साथ रहे।साथ ही साथ सुभाष चंद्र बोस जयंती बड़ी धूमधाम के साथ तथा एक अनोखी पहल के साथ मनाया गया।
रिपोर्टर