समस्तीपुर में अपराधी हुए बेलगाम, मारी मुखिया के बहू को गोली

राम कुमार ब्यूरो चीफ समस्तीपुर 

समस्तीपुर ।। समस्तीपुर में इन दिनों अपराधियों का तांडव चरम पर है। आए दिन अपराधी बेलगाम घूम रहे हैं। वहीं प्रशासन झूठा वादा कर इक्का-दुक्का अपराधी को पकड़ कर अपनी वाहवाही लूट रहे हैं। समस्तीपुर में प्रत्येक दिन अपराधी कोई न कोई चाहे वह लूट की घटना हो या मर्डर की आसानी से घटना का अंजाम देकर निकल जाते हैं। और प्रशासन मूक बनकर देखते रह जाते हैं। इसी कड़ी में मंगलवार की संध्या

समस्तीपुर में अपराधी मुखिया बहू की गोली मारकर हत्या कर दी। बता दे कि विभूतिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलसंडी तारा पंचायत के वर्तमान मुखिया सह पूर्व जिला पार्षद किरण देवी के बहू नेहा ठाकुर की देर शाम अपराधियों ने गोली मार दी। गंभीर अवस्था में इलाज के लिए रास्ते में ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, मुखिया पुत्र  सिद्धार्थ सौरभ अपना इलाज कराकर अपने दोस्त विरेंद्र के साथ शिवाजी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरहिल्ला गांव अपने मौसा के घर पहुंचा और गाड़ी से दवा निकाल रहा था। इसी क्रम में पलसर बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने सिद्धार्थ सौरभ पर गोली चलाना शुरु कर दिया । इतना ही देर में सिद्धार्थ सौरव के दोस्त वीरेंद्र ने बाइक पर सवार अपराधी को देख लिया और दोस्त सिद्धार्थ सौरभ को पकड़ कर धक्का मारते हुए जमीन पर लेट गया ।तब तक अपराधी ने दो गोली चला दी। लेकिन सिद्धार्थ सौरव को एक भी गोली नहीं लगी। इतना ही देर में सिद्धार्थ की पत्नी नेहा ठाकुर ने अपने पति को गिरा देख और गोली की आवाज सुनकर दौड़ी । तभी अपराधी ने नेहा ठाकुर को गोली मार दी और मौके से भाग निकले। नेहा ठाकुर की सिर में गोली लगी। गोली लगते ही नेहा ठाकुर चक्कर खाकर गिर गई। तब सिद्धार्थ सौरव अपने आप को संभालते हुए मौसी और दोस्त विरेंद्र के साथ घायल पत्नी को  इलाज कराने के लिए समस्तीपुर ले जा रहे थे।  जहां रास्ते में ही नेहा ठाकुर की मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।  पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। बता दें कि मृतिका नेहा ठाकुर उम्र लगभग 20 वर्ष पिता दीपक ठाकुर की शादी सिद्धार्थ के साथ 11 दिसंबर को प्रेम प्रसंग में हुई थी। वहीं जानकारी के लिए बता दें कि 26 दिसंबर 2019 को नेहा ठाकुर के पति सिद्धार्थ पर भी अपराधियों ने दलसिंहसराय से लौटने के क्रम में ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। जिसमें सिद्धार्थ बाल बाल बच निकले थे। दोबारा अपराधियों ने सिद्धार्थ पर ही हमला किया था लेकिन होनी कुछ और थी। सिद्धार्थ तो बच गए लेकिन उनकी पत्नी नेहा ठाकुर की मौत हो गई। नेहा ठाकुर की शव ससुराल आते हैं परिजनों में चीख-पुकार मच गई। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था। वहीं नेहा ठाकुर के पिता दीपक ठाकुर व माता एवं नेहा से छोटी दो बहन मोनू  ,चांदनी व भाई सोनू को भी नेहा की मौत की खबर मिलते ही रो-रो कर बेसुध हो रहे थे। इस तरह की घटना बार-बार घटने से सिद्धार्थ के परिवार के लोग तो काफी डरे सहमे है ही वही आम लोगों के लिए बी चिंता का विषय बना हुआ है। क्या प्रशासन इस तरह के अपराध पर अंकुश लगाने में कामयाब होंगे? या इसी तरह से अपराधी घटना का अंजाम देते रहेंगे?

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट