सीडीपीओ नहीं देती है ध्यान बच्चे ग्रामीण सभी रहतें हैं परेशान


जमुई से जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ धीरज कुमार सिंह की रिपोर्ट

जमुई ।। बरहट प्रखंड के मलयपुर पंचायत वार्ड नंबर 16 केन्द्र संख्याँ 20 मसौदिया आंगनवाड़ी केन्द्र जो पंचायत का आदर्श आंगनवाड़ी केन्द्र के नाम से प्रचलित है। वहीं कार्यरत आंगनवाड़ी सेविका रूबी देवी से बदहाल आंगनवाड़ी केन्द्र के बारे में पुछताछ में बताया कि हमारे केन्द्र की बदहाल स्थिति जो भी है।इसका लिखित आवेदन पूर्व सीडीपीओ कामिनी सिन्हा को एक बार नहीं कई बार दे चुके हैं,लेकिन सुधि लेने के लिए आज तक कोई नहीं आया है।कहने का यह आदर्श आंगनवाड़ी केन्द्र है,पर ना शौचालय है और ना ही पीने का पानी की व्यवस्था,ना क्लास रूम का फर्स सही है ना ही खिड़की दरवाजे?सब के सब फटेहाल है,बदहाल है।बदकिस्मती से इसका नाम आदर्श आंगनवाड़ी केन्द्र मसौदिया रखा गया है।

वहीं नये पदस्थापित प्रभारी  सीडीपीओ अर्पणा कुमारी भी आजतक उन अभिलेखों का अवलोकन तक नहीं किया।जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है।इतना ही नहीं इसके अलावे भी कई आंगनवाड़ी केन्द्र हैं,जहाँ ना तो बैठने की व्यवस्था है और ना ही आंगनवाड़ी का अपना भवन है।सिर्फ कागजों पर खानापूर्ति होती जा रही है।यहां तक कि कई वार्डों में तो आंगनवाड़ी के भवन नहीं होने के कारण उन्हें निजि भवनों में अपना केन्द्र का संचालन करना पडता है।क्या यही सरकार की समुचित  व्यवस्था है?ग्रामीणों का कहना है कि नीतीश कुमार की सरकार बालिका शिक्षा को बढावा देने के लिए,कुपोषित महिलाओं को समुचित पोषण एवं महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने हेतु कई जन कल्याण योजनाओं को धरातल पर लाई है,लेकिन ऑफिसर शाही ने आम जनता को जीना हराम कर दिया।अगर यही हालात रहा तो आने वाले विधानसभा चुनाव में हम सब मिलकर एक-एक का हिसाब गिन-गिन कर लेंगें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट