
विपक्ष पार्टीयो और संगठन के द्वारा किया गया भारत बंद
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 29, 2020
- 274 views
जमुई से जिला ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ धीरज कुमार सिंह की रिपोर्ट
जमुई ।। गैर संवैधानिक नागरिकता कानून वापस लेने की मांग पर बुधवार को भारत बंद का आह्वान विभिन्न विपक्ष पार्टीयों और सामाजिक संगठन द्वारा किया गया। जिसमें जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पप्पू यादव के आह्वान पर जन अधिकार युवा परिसद जमुई जिलाध्यक्ष अविनाश प्रताप सिंह के नेतृत्व में जमुई के सभी कार्यकर्ताओं ने पूरी सक्रियता के साथ भारत बन्दी में जिला मुख्यालय(कचहरी चौक) को बंद कर केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की। वहीं जिलाध्यक्ष अविनाश ने कहा कि मौजूदा सरकार काला कानून लागू कर देश को बाँटने का कार्य कर रही है। हम संविधान प्रेमी,देश प्रेमी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। सरकार साजिश के तहत काला नागरिकता कानून लाकर लोगों को लाइन में लगाकर नोटबंदी की तरह मरवाना चाहती है हमें जान भी देखकर इस कानून को वापस लेने की लड़ाई तेज करना चाहिए उन्होंने कहा कि हमें दलित गरीब की बस्ती में जाकर काला कानून से होने वाली परेशानी को बताना चाहिए । सरकार जल्द कानून वापस ले अन्यथा हमारा विरोध प्रदर्शन और संघर्ष जारी रहेगा। वहाँ मौजूद रघुनंदन गोश्वामी, अजित यादव, शुभम सिंह,अभिषेक, सुदिन,मो0 आज़ाद सहित देशप्रेमी मौजूद थे।
रिपोर्टर