
महिला क्रिकेट मैच में बेगूसराय की टीम ने समस्तीपुर टीम को 34 रन से किया पराजित
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 29, 2020
- 338 views
राकेश कु०यादव की रिपोर्ट
बछवाड़ा(बेगूसराय) ।। प्रखंड मुख्यालय स्थित ऐतिहासिक रेलवे लोहिया मैदान बछवाड़ा में जननायक कर्पूरी ठाकुर के जयंती पर आर्मी आदर्श सपोर्ट क्लब बछवाड़ा द्वारा आयोजित स्वर्गीय मार्कंडेय झा स्मृति खेल महोत्सव कार्यक्रम के दौरान बुधवार को एक दिवसीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बेगूसराय व समस्तीपुर की महिला टीम ने शिरकत किया। क्रिकेट मुख्य अतिथि के रूप में लोजपा नेत्री मीना देवी ने सभी खिलाडियों का हौसला अफजाही हांथ मिलाकर किया। बेगूसराय टीम के कप्तान हर्षिता भारद्वाज व समस्तीपुर टीम के कप्तान सोनी ठाकुर ने टॉस किया । जिसमें बेगूसराय की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच में बेगूसराय की टीन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवर में सात विकेट के नकुसान पर 175 रन बनाये। मैच के दौरान बेगूसरय टीम की सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी कुमारी हर्षिता अपने टीम के लिए 67 रन का योगदान दिया। दूसरी पारी में समस्तीपुर की टीम ने निर्धारित 25 ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 141 रन ही बना सकी। जिस कारण बेगुसराय कि टीम ने समस्तीपुर कि टीम को 34 रन से पराजित किया। मुख्य अतिथि के द्वारा बेगूसराय के विजेता टीम को कप प्रदान किया गया। मैच में मैन ऑफ द मैच कुमारी हर्षिता को दिया गया,वहीं मैच में निर्णायक की भूमिका विक्की कुमार व संजीव कुमार ने किया । उद्घोषक के रूप में मोनू कुमार मौजूद थे। मौके पर पूर्व मुखिया मीना देवी पैक्स अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह,संजय कुमार राय,मनमोहन महतो समेत सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद थे।
रिपोर्टर