राजद कार्यकर्ताओं नें मनाया कर्पूरी जयंती पखवाड़ा

 बछवारा बेगूसराय से संवाददाता राकेश कु०यादव

बछवाडा़ (बेगूसराय) ।। जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती को लेकर प्रखंड राजद के तत्वावधान में जयंती पखवाड़ा मनाया गया । इस क्रम में राजद नेताओं नें जननायक स्व० ठाकुर के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया । तत्पश्चात उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा करते हुए राजद नेताओं नें संकल्प लिया कि स्व० ठाकुर के आदर्शों एवं विचार को जन-जन तक पहुंचाने एव उनके पदचिन्हों पर चलकर संघर्षरत रहने से हीं पिछड़ा ,दलित एवं अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का सामाजिक उत्थान हो सकेगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष सुनिल कुमार यादव नें किया । वहीं राजद के जिला सचिव अरूण यादव , राजद नेता श्याम प्र०दास ,हरेराम पासवान , कुमार रूपेश यादव ,मो०मोख्तार,उमेश प्रसाद यादव व विकास पासवान समेत अन्य कार्यकर्ताओं नें अपने विचार व्यक्त किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट