CAAनागरिकता NRC कानुन को वापस लेने के लिए रैली का आयोजन किया।
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 29, 2020
- 383 views
चकाई से टेक नारायण कुमार यादव की रिपोर्ट अखिल भारतीय समाचार
जमुई ।। जमुई जिले के चकाई प्रखंड में बसपा नेता के द्वारा आज चकाई मुख्य मार्ग पर भारत बंद का रैली निकाले गए हैं जिनकी अध्यक्षता मानव मुक्ति संघ के पृथ्वीराज हेंब्रम द्वारा यह कार्यक्रम का द्वारा किया गया ।जिसमें उनके साथ सैकडो़ कार्यकर्ता शामिल थे।जोकि CAA नागरिकता NRC के कानुन वापस लेने के लिए भारत में कई जगह कई संगठनों के द्वारा यह रैली निकाली गई है।ओर लोगो को नागरिकता की दर्जा प्राप्त करने दे।


रिपोर्टर