बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू यादव ने सब नाम सेट कर लिया है, जल्द ही जारी होगी लिस्ट

न्यूज़ डेस्क पटना बिहार ।। पटना लालू यादव ने सब सेट कर लिया है… जी हां, ऐसा हम नहीं कह रहे हैं. ऐसा कुछ कहना है लालू प्रसाद यादव का. राजद सुप्रीमो लालू यादव कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. इसीलिए उन्होंने नए संगठन के गठन करने का एलान किया है. इस नए संगठन की बात कर ली जाये तो उन लोगों को बड़ा झटका लगने वाला है जो कई दिनों से पार्टी में कुंडली मारकर बैठे हुए थे. उन सभो को किनारा कर दिया जाएगा जो पार्टी में तो हैं लेकिन उनकी भागीदारी जीरो है. चाहे वो पिछड़ा, अति पिछड़ा वर्ग हो, दलित, अल्पसंख्यक हो, किसी पर कोई दया नहीं की जाएगी ।

आपको बता दें कि पिछले दिनों जननायक कर्पूरी जयंती पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी कहा था कि कुछ दिनों में सभी पार्टी नेताओं की सूचि जारी कर दी जाएगी. सूचि तैयार कर ली गयी है ।

लालू यादव के नेतृत्व में वो सूचि तैयार कर ली गयी है कि कौन – कौन इस लिस्ट में शामिल होंगे. नए लोगों की सूचि बनकर तैयार है ।

पिछले दिनों बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी लालू यादव से रांची में मुलाक़ात की थी. इस बीच दोनों में इसको लेकर भी बातचीत हुई होगी. बहरहाल सूचि जारी होने के बाद उन सबको बाहर किया जाएगा जो पार्टी के तो हैं लेकिन उनकी भागीदारी नहीं दिखती ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट