रितुओं के राजा बसंत के आगमन पर विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना

चकाई ।। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माघ महीने की शुक्ल पंचमी को बसंत पंचमी के रूप में VP कैरियर पब्लिक स्कूल नावाडीह के आवास पर बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे  विकास कुमार स्कूल डायरेक्टर ने कहा,विद्या और बुद्धि की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से ऋतुओं के राजा बसंत के आगमन पर प्रकृति के सौंदर्य में अनुपम छटा का दर्शन होता है। पेड़ों के पुराने पत्ते झड़ जाते हैं और बसंत में उनमें नई कोपलें आने लगती हैं।           वही स्कूल प्रभारी पंकज कुमार ने भी दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की उन्होंने कहा, बसंत पंचमी का त्योहार हिंदू धर्म में एक विशेष महत्व रखता है। इस दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की विशेष महत्व होता है।

अखिल युवा नया  प्रभारी प्रभारी लालु कुमार यादव ने कहा इस दिन महिलाओं को पीले वस्त्र धारण कर पूजा-अर्चना करनी चाहिए।पूरे साल को जिन छह मौसमों में बांटा गया है, उनमें वसंत का अपना अलग महत्व है।

प्रखंड महासचिव रोहित कुमार वर्णवाल  ने कहा बसंत का उत्सव प्रकृति का उत्सव है। इस त्योहार को लेकर प्रचलित कथा के अनुसार भगवान विष्णु की आज्ञा से प्रजापति ब्रह्माजी सृष्टि की रचना करके जब उस संसार में देखते थे तो उन्हें चारों ओर सुनसान निर्जन ही दिखाई देता था। उदासी से सारा वातावरण मूक सा हो गया था। जैसे किसी की वाणी न हो। यह देखकर ब्रह्माजी ने उदासी तथा मलिनता को दूर करने के लिए अपने कमंडल से जल लेकर छिड़का। उन जलकणों के पड़ते ही पेड़ों से एक शक्ति उत्पन्न हुई जो दोनों हाथों से वीणा बजा रही थी तथा दो हाथों में पुस्तक और माला धारण की हुई जीवों को वाणी दान की, इसलिए उस देवी को सरस्वती कहा गया मौके पर स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं एवं टीचर मौजूद रहे विकाश कुमार ऋतु कुमारी मधु कुमारी मनीशा कुमारी विक्की कुमारी प्रेमलता देवी संजय यादव दरोगी यादव लल्लू कुमार रंगीला  इत्यादि ने पूजा को सफल बनाने की अपील की है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट