शिवसेना ने ग्राम बंजारी सहित जिले के समस्त ग्राम पंचायत के भ्रष्ट कार्यकाल को लेकर कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

सीधी से संतोष जायसवाल की रिपोर्ट

सीधी ।। शिवसेना जिला इकाई द्वारा जिले के समस्त ग्राम पंचायतों के भ्रष्ट कार्यकाल को लेकर एवं ग्राम पंचायत बंजारी के भ्रष्टाचार को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर दर्जनों की संख्या में जिला कलेक्टर के नाम उपखंड मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा ।

शिवसेना जिला इकाई द्वारा ग्राम पंचायत  बंजारी मे हुए भ्रष्टाचार तरीके से कार्य को लेकर शिवसेना के विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा द्वारा जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग रखते हुए जल्द से जल्द भ्रष्टाचारियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की मांग की है इस बीच शिवसेना विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा ने जानकारी दी कि ग्राम पंचायत बंजारी में शौचालय स्वच्छता को लेकर 500 गरीब जनों के लिए पैसा आया था लेकिन उसमें से कुल डेढ़ सौ से 200 लोगों को ही मिल पाया है एवं इस बजट का आधे से ज्यादा पैसा ग्राम पंचायत सचिव सरपंच द्वारा गैराना पूर्वक आहरण कर लिया गया है  साथो साथ ग्राम पंचायत बंजारी वार्ड क्रमांक 2 में पुलिया निर्माण के लिए सांसद कोटा से ₹300000 आया उसे भी बिना पुलिया निर्माण किए ही पैसा निकालकर आहरण कर लिया गया एवं गांव के विकास के लिए स्टेडियम के लिए पैसा आया उसमेभी गैराना पूर्वक अवैधानिक कबजा कर लिया गया  एवं उसी जमीन पर खेती करा लिया गया ऐसे हालात में ग्राम पंचायत की जनता अपने अधिकारों के लिए दर-दर भटक रही एवं वही गांव के ही करोड़पतियों के नाम से शौचालय का पैसा निकला गया है एवं गरीबों को योजनाओं का किसी प्रकार से लाभ नहीं मिल पा रहा इस बीच मौजूद रहे शिवसेना जिलाध्यक्ष विवेक पांडे ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए उपखंड मजिस्ट्रेट को चेतावनी दी कि आगामी 10 दिवस के अंदर इन सभी भ्रष्टाचार तरीके से कार्य करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए वरना शिवसेना जिला इकाई द्वारा आने वाले ग्राम पंचायत चुनाव का ग्राम वासियों के साथ मिलकर बहिष्कार करवाया जाएगा  एवं गरीब जनता का जब तक अधिकार नहीं मिल जाता है तब तक ग्राम पंचायतों में चुनाव नहीं होने देंगे श्री पांडे ने  जानकारी दी कि इसके पूर्व भी ग्राम पंचायतों की समस्या को लेकर शिवसेना ने जिला प्रशासन जिला कलेक्टर को कई बार सूचित किया एवं जांच की मांग की लेकिन किसी प्रकार से जिला प्रशासन ने अपनी सक्रियता नहीं दिखाई श्री पांडे ने जानकारी दी कि इन सभी भ्रष्टाचारियों  का पूरा काला चिट्ठा पुख्ता प्रमाण सहित भी जिलाधिकारियों को सौंपा गया है लेकिन जिला प्रशासन मौन बैठा हुआ है ऐसी स्थिति में गरीब जनता का खुलेआम आहरण हो रहा है लेकिन जिला प्रशासन किसी प्रकार का कड़ा कदम नहीं उठा रहा ऐसे हालात में तो ऐसा लग रहा की इन सभी भ्रष्टाचारियों के साथ जिला अधिकारी भी संलिप्त है आगामी 10 से 15 दिवस के अंदर जिला प्रशासन द्वारा जांच कर कड़ी कार्यवाही नहीं की गई तो शिवसेना जिला इकाई द्वारा जिला कलेक्ट्रेट का घेराव कर आगामी आने वाले ग्राम पंचायत चुनावों में  आम जनता के साथ मिलकर चुनाव का बहिष्कार करवा कर ग्राम पंचायतों में चुनाव नहीं होने देंगे।    

इस बीच मौजूद रहे शिवसेना जिलाध्यक्ष विवेक पांडे शिवसेना विधानसभा प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा शिवसेना जिला सचिव संतोष सिंह चौहान उर्फ भोले शिवसेना जिला महामंत्री आशीष मिश्रा युवा कोषाध्यक्ष लाला वर्मा छात्र संपर्क प्रमुख भरत तिवारी  शिवसेना सक्रिय सदस्य राम दरस गोस्वामी ददोल वर्मा बाबूलाल वर्मा कुंडंलेश शर्मा रामलाल कोल भीमसेन कोल रामलाल कोल राम सिमरन बढ़ाई रामलाल कोल कामता प्रसाद गुप्ता ठाकुर प्रसाद पांडे लल्लू कॉल राम चरित वर्मा प्रेम शंकर वर्मा अतुल वर्मा बबूल वर्मा सिद्धार्थ विश्वकर्मा शिवनाथ विश्वकर्मा हिंच लाल कोल सहित दर्जनों ग्रामवासी मौजूद रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट