अस्मत बचाओ, बेटी बचाओ कार्यक्रम, साथ में दीया पुलवामा शहीद को श्रद्धांजली

जमुई जिला ब्यूरो अवधेश कुमार सिंह के साथ जमुई संवाददाता कुमोद रंजन की रिपोर्ट 

जमुई ।। जिला के कचहरी चौक पर दिन के लगभग 1:00 बजेआज अस्मत बचाओ, बेटी बचाओ, कार्यक्रम को लेकर अंतरा सिंह ने  रिकॉर्डिंग चल रहे गाने पर अपनी कला को दिखाते हुए जनता को जागरूक करते हुए पूछ रही थी,एक तरफ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान और दूसरी तरफ लोगों में भर्ती हैवानियत की ओर इशारा करते हुए अपनी कला को प्रदर्शित कर रही थी।

आज समाज में इस कदर कुर्तियां बढ़ते जा रही है की छोटी बच्चियां भी आज सुरक्षित नहीं है एक बड़ी बच्चियों का क्या कहना।  


वहीं उदित कुमार देशभक्ति शहीद गाने की रिकॉर्डिंग पर तिरंगे को लहराते हुए,पुलवामा शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए नमन कर रहा था।

डॉ एस चंद्रवंशी भी रिकॉर्डिंग गाने पर आवाज के साथ सुर में सुर मिलाकर उदित और अंतरा के साथ पुलवामा शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि दी।

 पुलवामा हमला में शहीद 14 फरवरी 2019 जिसमें 40 से ज्यादा जवान मरे थे ।संगीत के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए दर्शकों को रुक कर देखने वीडियो बनाने पर मजबूर कर दीया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट