
पाँच दिन बीत जाने पर भी नहीं पता चला मोबाइल का
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Feb 13, 2020
- 265 views
झाझा विघानसभा से ब्यूरो चीफ अशोक कुमार के साथ मिथुन कुमार की रिपोर्ट
(जमुई) झाझा ।। बंगाल से आए एक व्यक्ति जिसका नाम संजीत मित्रा अपने बहन के घर आए चितोचक (बोस बागान)संजीत मित्रा के बहन डॉक्टर जया मित्रा के द्वारा जनता सेवा सदन इंग्लिश मीडियम विद्यालय का उद्घाटन समारोह किया गया दिनांक 9/2/ 2020 को इस समारोह में संजीत मित्रा का मोबाइल चोरी हो गया इनके द्वारा एक आवेदन लिखकर थाना प्रभारी सिद्धेश्वर पासवान को सूचित किया गया थाना प्रभारी द्वारा 24 घंटा का समय देकर पीड़ित को आश्वासन दिया परंतु 24 घंटा बीत जाने पर पीड़ित के द्वारा पुनः झाझा थाना प्रभारी से मोबाइल के बारे में जानकारी लेने पहुंचा तो झाझा थाना प्रभारी सिद्धेश्वर पासवान के द्वारा पल्लू झाड़ते हुए बताया गया कि मैंने टेक्नीशियन को सूचना भेज दिया है अभी तक कोई खबर नहीं है।
रिपोर्टर