14 वर्षीय युवक की अधजली लाश मिलने से गांव में सनसनी


जमुई लोकसभा से ब्यूरो चीफ धीरज कुमार सिंह के साथ अवधेश सिंह की रिपोर्ट

जमुई ।। जिला के बरहट थाना अंतर्गत डाढा पंचायत के सुदामा पुर के पास नकटी नदी स्थित बाबा थान घाट पर 14 वर्षीय युवक की अधजली लाश बरहट थाना पुलिस ने बरामद की। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक लक्ष्मीपुर थाना अंतर्गत सिंधिया गांव निवासी कालेश्वर यादव का पुत्र सौरभ कुमार बताया जाता है। जिसकी उम्र लगभग 14 वर्ष नौवीं क्लास में पढ़ने के साथ-साथ ट्रैक्टर चालक भी था । स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक ने एक मोबाइल की मांग की, जिसकी कीमत ₹15000 है ,पिता ने मोबाइल देने से असमर्थता जताई, तो उस आक्रोश में युवक ने बीती रात्रि शुक्रवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली। परिवार वालों द्वारा इलाज के लिए ले जाने के क्रम में ही युवक की मौत हो गई, तो साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से आनन-फानन में लाश को जलाने का प्रयास किया गया। लास्को नदी किनारे लकड़ी पर रखकर जला भी दिया गया और परिजन वहां से भाग भी गए लेकिन लास पूरी तरह आग नहीं पकड़ने के कारण नहीं जल पाई। सुबह नदी  किनारे शौच के लिए गए , ग्रामीणों को भनक मिलते ही  बरहट थाना को सूचना दी गई, जिससे थानाध्यक्ष त्वरित कार्रवाई करते हुए नकटी नदी किनारे पहुंचकर अधजलि लाश को अपने कब्जे में किया और कानूनी कार्रवाई करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटनास्थल पर बरहट थाना अध्यक्ष अब्दुल हलीम अहमद ,  एस आई ओम प्रकाश प्रसाद, एस आई मुकेश सिंह दल बल के साथ  मौजूद थे। इस संबंध में बरहट थाना अध्यक्ष अब्दुल हलिम अहमद ने कहा कि पुलिस से छुपाने के लिए लाश को जलाने की कोशिश की जा रही थी ,मृतक के घर पर जांच पड़ताल किया गया है मृतक के परिजन घर से फरार पाए गए वहीं स्थानीय लोगों से पूछने पर पता चला कि मृत युवक के पिता कालेश्वर यादव ने दो शादी किया है पहली बीवी से कोई भी संतान नहीं है दूसरी बीवी से तीन बेटा है जिसमें मृतक युवक सबसे छोटा है व मृत युवक मोबाइल के पैसे के कारण जहर प्वाइजन खा लिया था जिस कारण उसकी मौत हुई बाकी परिजनों की तलाश की जा रही है जांच के बाद ही आत्महत्या का कारण स्पष्ट किया  जाएगा बरहट थाना पुलिस जांच में जुट गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट