
अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसियेशन पश्चिम बंगाल के तरफ से पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Feb 15, 2020
- 322 views
जमुई ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ जमुई लोकसभा से ब्यूरो चीफ धीरज कुमार सिंह की रिपोर्ट
जमुई ।। पिन्टू वर्णवाल, पिता - स्व. रामदेव वर्णवाल,(ग्राम -- सवेजोर, पो - बोड़वा, थाना - झाझा, जिला - जमुई-811308) के पैतृक जमीन को उनके पड़ोसी भीम साव,पिता-आनंदी साव द्वारा जबरन दखल पर पीड़ित को न्याय हेतू एसोसियेशन द्वारा शिकायत सांख्य - Memo No - AMA 146/27/01/2020 को शिकायत पत्र द्वारा आवेदन की गई थी ! परंतु कोई कारवाई नही हुई ! दिनांक 03.01.2020 को झाझा थाना के S.I Sri Vijay Yadav और 04.02.2020 को D.S.P Sri Lal Babu Yadav महोदय द्वारा जांच कर पीड़ित को रुपए लेकर समझौते के लिए आदेश दिया गया । परंतु दिन - प्रतिदिन जबरन दखल कर विवादित जमीन पर आरोपी द्वारा मकान निर्माण की जा रही है । आरोपी द्वारा यह बयान दिया जाता है कि तुम जहां दौड़ना हो दौड़ लो ,पर मैं रुपयों के बल पर कार्य संपन्न करके रहूंगा । जबकि पीड़ित स्वयं मिलकर न्याय और कार्य को रोकने के लिए झाझा थानाध्यक्ष एवं D.S.P महोदय से गुहार लगाई ।
अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए हर पल और न्याय दिलाने तक अपना कदम पीछे नही हटायेगी । हर मुमकिन न्याय दिलाने के लिए अग्रसर रहेंगी ।
इसके लिये शिकायत पत्र पर कारवाई ना होने पर जवाब और जबरन दखल जमीन को पीड़ित को वापस दिलाकर उचित करवाई करने और आरोपी पर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए एसोसियेशन द्वारा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ,नई दिल्ली ,Deputy Inspector General ,Munger District Magistrate, Jamui, झाझा थानाध्यक्ष,झाझा को शिकायत की गई ।
रिपोर्टर