
प्रखंड शिक्षिका को मारी गोली मारी
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Feb 15, 2020
- 280 views
जमुई ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ शिवहर से नीरज कुमार की रिपोर्ट
शिवहर ।। पिपराही थाना क्षेत्र के देकुली के पास मोहारी बांध के नजदीक एक महिला शिक्षक को गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलाही दुल्लह मध्य विद्यालय में प्रखंड शिक्षिका के पद पर पल्लवी कुमारी कार्यरत थी, वाह सीतामढ़ी से स्कूटी से स्कूल जा रही थी तभी अचानक देकुली के पास मोहारी बांध के नजदीक किसी अज्ञात अपराधियों ने पेट में गोली मारकर घायल कर दिया जिसे अस्पताल लाने के दौरान उसकी मृत्यु हो गई है।
घटना की सूचना पर पुलिस बल पहुंच गए हैं घायल प्रखंड शिक्षिका पल्लवी कुमारी को सरोजा सीताराम अस्पताल लाया गया जहां उन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है।
घटना की सूचना पर मध्य विद्यालय बेलाही दूल्लह के शिक्षक आजम सहित कई शिक्षक पहुंचे, उन्होंने बताया है कि 2 महीना पहले ही तरियानी के सलेमपुर मध्य विद्यालय से तबादला होकर बेलाही दूल्लह मध्य विद्यालय में योगदान दिया था, तथा वह पिछले 2 दिनों से विशेष अवकाश में थी।
मृतिका पल्लवी कुमारी जो प्रखंड शिक्षिका थी उनका घर सीतामढ़ी जिले के रीगा के पोखर भिंडा बताया गया है।फिलहाल पुलिस तहकीकात में लग गए हैं।
रिपोर्टर