
शिक्षकों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष किया पूर्ण तालाबंदी तथा अनिश्चितकालीन हड़ताल
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Feb 17, 2020
- 271 views
झाझा से शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट
झाझा ।। सोमवार दिनांक 17 फरवरी को शिक्षकों ने सुबह से ही बिहार राज्य शिक्षक समन्वय समिति के बैनर तले पूर्ण तालाबंदी का आगाज तथा साथ ही अनिश्चितकालीन हड़ताल का घोषणा कर दिया जिसका आज पहला दिन झाझा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष सुभारम्भ कर दिया तथा सभी शिक्षकों ने सरकार का विरोध शांतिपूर्ण किया तथा कहा कि हमसभी अपनी मांग समान काम समान वेतन पर डटे रहेंगे जबतक सरकार हमारी मांगे पूरी नही करती है तबतक हड़ताल चलेगी चाहें कितने भी सितम सरकार कर ले।मौके पर जिला उपाध्यक्ष युगल किशोर यादव ने बताया कि हमने बिहार सरकार को मशाल जुलुश के माध्यम से पहले चेतावनी कि अगले दो दिनों में सरकार समान काम समान वेतन की मांग नहीं मानते है तो हम सभी शिक्षक मैट्रिक परीक्षा का बहिष्कार तथा पूर्ण तालाबंदी किया जायेगा परन्तु सरकार ने एक नहीं सुनी सिर्फ तुगलकी फरमान जारी किया साथ मे सुरेंद्र कुमार यादव जिला सचिव ने कहा कि नीतीश सरकार होश में आ जायें वहीं उपस्थित प्रमुख प्रतिनिधि मुन्ना यादव ने कहा कि शिक्षकों का मांग जायज है हम अपने जमुई जिले के सभी प्रमुख तथा सभी पंचायत प्रतिनिधि के साथ कदम से कदम मिलाकर चलूंगा मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार यादव,त्रिलोकी पंडित,सतेन्द्र कुमार पासवान,नागेश्वर तुरी,नागेंद्र यादव,दीपक कुमार,ओबीउल्लाह रहमानी,नितिन कुमार,ललित कुमार,धीरन कुमार साहा, रविन्द्र कुमार शर्मा,शम्भू कुमार यादव के साथ सैकडों शिक्षक उपस्थित थे।
रिपोर्टर