
स्ट्रीट लाइट से जगमग हुआ कुमरडीह गांव, लोगों में खुशी
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Feb 17, 2020
- 302 views
ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ गिद्धौर से संवाददाता भीमराज की रिपोर्ट
(जमुई) गिद्धौर ।। प्रखंड के अंतर्गत कोल्हुआ पंचायत के कुमरडीह गांव में झाझा विधायक डॉ रविंद्र यादव के सौजन्य से बजरंगबली मंदिर के समीप स्ट्रीट लाइट लगवाया गया। यह स्ट्रीट लाइट इस क्षेत्र में सुगम आवागमन एवं सुरक्षा के लिहाज से वरदान साबित होगी वहीं यहां के ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग अंततः पूरी हो गई इसे लेकर ग्रामीणों में खुशी भी देखा जा रहा है। इसके लिए ग्रामीणों ने विधायक रविंद्र यादव का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि स्ट्रीट लाइट की मांग बीते कई दिनों से की जा रही थी, अब विधायक के सौजन्य से स्ट्रीट लाइट लग जाने पर कुमरडीह गांव विकास के पायदान पर एक कदम और ऊपर उठ गया है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि कुमरडीह यक्षराज स्थान के पास अंधेरा होते ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है, इसके लिए वहां भी स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग विधायक से की गई है।
रिपोर्टर