पदाधिकारी की पैनी नजर के सामने हुआ फेल सीसीटीवी कैमरा


एक आरोपी दोस्त के बदले दे रहा था परीक्षा,तो दूसरा अपने भाई के बदले

जमुई ।। ऑक्सफोर्ड स्कूल पर मौजूद मजिस्ट्रेट के रूप में वीडियो अंजेश कुमार ने बताया की पहले दिन ही विद्यार्थी पर शक हो चुका था ,जब तक कार्रवाई की जाती विद्यार्थी सेंटर से बाहर जा चुका था । दूसरे दिन जैसे ही विद्यार्थी घुसा उसे क्लास रूम में ही धर दबोचा गया।बरहट शुक्र दास स्कूल मे मौजूद  सीएसडीटी पद पर बरहट सीओ रणधीर प्रसाद ने बताया कि पहले दिन तो प्रिंस कुमार ने ही एग्जाम दिया था। दूसरे दिन वह अपने भाई प्रशांत कुमार को एग्जाम में भेजा, जिसे जांच के दरमियान पकड़ा गया जमुई जिला के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मलयपुर और बरहट के शुक्रदास हाई स्कूल में आज बोर्ड की होने वाली परीक्षा ,प्रथम पाली में ऑक्सफोर्ड स्कूल में मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद बरहट प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजेश कुमार और सीएसडीटी मिथुन प्रसाद के द्वारा जांच अभियान किया गया । दूसरा शुक्र दास हाई स्कूल में मौजूद सीएसडीटी के पद पर मौजूद बरहट सीओ  और हेड मास्टर लीला देवी ने जांच के दौरान पकड़ा ,  पहले मुन्ना भाई की पहचान अलीगंज प्रखंड का

 मुन्ना भाई एमबीबीएस पकड़े जाने पर सच्चाई का राज खोलते हुए बताया कि मैं अपने दोस्त राजेश कुमार के बदले परीक्षा दे रहा था।

ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल मलयपुर जिसका केंद्र कोड 2219 रोल कोड 22020, रजिस्टर नंबर 22020-00414-19, छात्र का नाम राजेश कुमार, माता रूबी देवी, पिता गणेश यादव के नाम पर आरोपी मुन्ना भाई एमबीबीएस जिनका नाम गणेश कुमार ,ग्राम मोहनपुर, अलीगंज प्रखंड का निवासी है।

जांच उपरांत आरोपी गणेश कुमार को पकड़कर मलयपुर थाना अध्यक्ष अमित कुमार को सौंप दिया गया है  वहीं दूसरे का घर  जमुई प्रखंड के सुगी गांव के प्रिंस कुमार पिता परमेश्वर रजक के रूप में की गई है।पकड़े गए मुन्ना भाई  एमबीबीएस जिनका नाम प्रशांत कुमार पिता परमेश्वर रजक के रूप में की गई,वहीं मुन्ना भाई प्रशांत कुमार से पूछने पर बताया कि वह अपने भाई प्रिंस कुमार, रोल नंबर22017  रोल कोड 2000355 के बदला परीक्षा दे रहा था। प्रशांत ने बताया कि उसका भाई गणित के सब्जेक्ट में बहुत कमजोर है जिस कारण पहला दिन तो प्रिंस कुमार परीक्षा दिया, दूसरे दिन प्रिंस ने अपने भाई प्रशांत को गणित सब्जेक्ट का परीक्षा देने भेजा। जिस पर बरहट सीओ रणधीर प्रसाद की नजर पड़ गई और उसे तुरंत एक्सपेल्ड कर बरहट थाना अध्यक्ष अब्दुल अलीम अहमद को सौंप दिया गया ।दोनों मुन्ना भाई के ऊपर कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट