गुप्त सूचना के आधार पर झाझा डीएसपी के द्वारा दो एकड़ में लगी , अफीम को किया गया नष्ट।

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार जमुई संवादाता शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट  

( जमुई )  चकाई ।।  जमुई जिला के नक्सल प्रभावित क्षेत्र चकाई अंतर्गत बोगी पंचायत के खूंटी कार्ड गांव जो कि जंगली एरिया में पड़ता है। वहां पर लगभग 2 एकड़ में लगे हकीम के पौधे को झाझा डीएसपी के द्वारा नष्ट किया गया इसकी जानकारी झाझा, डीएसपी भास्कर रंजन ने दी। उन्होंने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी। कि नक्सली कमांडर सिद्धू कोड़ा की देखरेख में खूंटीटांड़ के जंगल में अफीम के पौधे लाया गया है। और वह पौधा अब तैयार हो चुका है। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए झाझा डीएसपी भास्कर रंजन के नेतृत्व में चकाई पुलिस और सीआरपीएफ के जवान उस गांव पहुंचकर लगे हकीम के पौधे को नष्ट किया गया। पूर्व में भी पुलिस के द्वारा कई बार इन फसलों को नष्ट किया गया था। इस अभियान में झाझा डीएसपी के अलावे। सीआरपीएफ कमांडेंट राधेश्याम मीणा चकाई इंस्पेक्टर राजीव कुमार सहित पुलिस के जवान शामिल थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट