दक्षिण भारत में नक्षत्र अवार्ड से नवाजा गया गिद्धौर के वरिष्ठ पत्रकार धनंजय कुमार सिन्हा को

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ गिद्धौर से संवाददाता भीमराज की रिपोर्ट

(जमुई) गिद्धौर ।। प्रखंड निवासी धनंजय कुमार सिन्हा को पत्रकारिता एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दक्षिण भारत के त्रिचि जिले के पेरंबलुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 'नक्षत्र अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन दक्षिण भारत के शीर्ष शिक्षण संस्थान 'धनलक्ष्मी श्रीनिवासन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन' द्वारा किया गया। कार्यक्रम में कई बड़ी हस्तियों के साथ 25 हजार से भी अधिक लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति दी गई।

ज्ञातव्य हो कि बिहार के जमुई जिलान्तर्गत गिद्धौर में जन्मे धनंजय कुमार सिन्हा विगत दो दशकों से शिक्षा एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं। धनंजय की प्रारंभिक शिक्षा गिद्धौर के महाराज चंद्रचूड़ विद्या मंदिर एवं पटना के कंकड़बाग स्थित केंद्रीय विद्यालय से हुई है। जिसके बाद उन्होंने अपनी उच्चतर शिक्षा पश्चिम बंगाल के विश्वभारती यूनिवर्सिटी शांतिनिकेतन से ग्रहण की।  एजुकेशनल काउंसलर के रूप में उन्होंने बिहार के हजारों युवाओं को करियर बनाने की दिशा में मार्गदर्शन दिया है। साथ ही अपनी दक्ष लेखन एवं रिपोर्टिंग से ज्वलंत मुद्दों को आम जनता एवं जनप्रतिनिधियों के सामने लाने का भी सार्थक प्रयास किया है। वर्तमान में वे एक राष्ट्रीय न्यूज टेलीविजन चैनल में बिहार ब्यूरो के रूप में कार्य कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट