
फोटो वायरल मामले मे नामजद विजय के पक्ष मे दर्जनो आशाकर्मी ने झाझा थाना मे पहॅुच दिया आवेदन ।
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Feb 20, 2020
- 332 views
जमुई ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ अशोक कुमार की रिपोर्ट
फोटो वायरल मामले मे नामजद विजय के पक्ष मे दर्जनो आशाकर्मी ने झाझा थाना मे पहॅुच दिया आवेदन
आशाकर्मी के साथ छिनतई की घटना को लेकर आवेदन देते आशा।
जमुई ।। झाझा रेफरल अस्पताल के आशा से पैसे की मांग की गई थी। पैसे नहीं देने पर आपत्तिजनक तस्वीर फेसबुक, व्हाट्सएप सहित अन्य सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। आशा कर्मी महिला के फोटो वायरल मामले मे नामजद विजय यादव की पत्नी सुनीता देवी ने गांव के ही कुछ लोगो पर सरकारी कागजात सहित नगदी एवं छिनतई का मामला दर्ज करवाया है। इस संदर्भ महिला आशाकर्मी सुनीता देवी ने दर्जनो आशाकर्मी महिलाओ के साथ गुरूवार को झाझा थाना पहुॅचकर मामला दर्ज करवाया। जिसमे सुनीता देवी ने बताया कि वह झाझा रेफरल अस्पताल मे फैसिलेटर स्वस्थ्य कर्मी के पद कार्यरत है। बुधवार को शाम के पाॅच बजे बैजला पंचायत अंतगर्त नकडी डेम बांध पर अपने पति के साथ सिन्धुटोला बैजला मे टीकाकरण का जाॅच कर लौट रहे थे कि रास्ते मे बड़ा बड़ा पत्थर से रास्ता अभिरूद्व था।जैसे ही पत्थर हटाने लगी तभी तिलवरिया के प्रमेश्वर यादव, जोगियाटीला के बालमुकुंद यादव एवं अन्य दो अज्ञात लोग मुझको पकड़ते हहुये मेरा थैला छिन लिया जिसमे सर्वे, कार्य विवरणी रजिस्टर, सरकारी मोबाईल सहित आयुस्मान भारत का लिस्ट, तीन हजार रूप छिन लिया। वही जब मेरे पति मुझको बचाने के आया तो उनको धमकी दिया कि अगर इस पंचायत मे काम करना है तो चार हजार रू0 प्रतिमाह रंगदारी देना होगा नही तो जान मार देगे। इधर पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया गया है।
रिपोर्टर