आग लगने से लाखों का संपत्ति जल कर राख

जमुई ब्यूरो चीफ देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट

(जमुई) झाझा ।। शिव बाजार में जेनरेटर रखे दुकान में अचानक आग लग जाने से बाजार में अफरा तफरी मच गया। जानकारी अनुसार झाझा शिव बाजार में एक गुमटी में बने जेनरेटर हाउस के बगल में कचड़े में आग लगा हुआ था । जिसके बगल में एक बाइक खड़ा था। वही आग की चिंगारी बाइक में जा लगा और गाड़ी में आग लगने के बाद बगल में बने जेनरेटर रूम और बाइक में  आग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वही आग धीरे धीरे विशाल रूप ले लिया इससे पहले की लोग कुछ समझ पाता बाजार में अफरा तफरी मच गया और लोगो के बीच आग बुझाने के लिये एक दूसरे को मदद के लिये आवाज देना शुरू कर दिया। वही अगल बगल के घरों से पानी के बारिश  लोगो के द्वारा  करने पर आग पर काबू पाया गया। बताया गया जेनरेटर हाउस का मालिक संजय कुमार बाजार में दर्जन भर दुकान को लाइट देने का काम करते थे । इधर जले बाइक के मालिक लकड़ाहा निवासी अनुरंजन कुमार सिंह ने बताया कि वह शिवरात्रि की खरीदारी करने के लिये बाजार आये हुए था और सड़क के किनारे बाइक खड़ा करके खरीददारी करने के लिये अंदर बाजार में चला गया। आग लगने से बगल में रखे एक गुमटी में भी इसका असर देखा गया। फिलहाल जेनरेटर हाउस के मालिक ने बताया कि लगभग हजारों रुपये का नुकसान हो गया यानी अगलगी घटना में लगभग 1 लाख से भी अधिक का नुकसान बाइक मालिक और जेनरेटर हाउस के मालिक को हुआ। वही जब तक आग पर पूरी तरह से लोगो के द्वारा काबु नही पा लिया गया तब तक लोग आग बुझाने में जुटे रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट