
चकाई प्रखंड अंतर्गत सरौन काली मंदिर में शिव शक्ति महायज्ञ में शामिल हुए चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Feb 20, 2020
- 512 views
चकाई ।। चकाई प्रखंड अंतर्गत सरौन काली मंदिर में शिव शक्ति महायज्ञ में शामिल हुए। यज्ञ भूमि को नमन कर, जनसेवा के लिए आशीष ग्रहण किया। भगवान शिव की कृपा हम सबों पर बनी रहे। चकाई-सोनो के सभी लोगों का कल्याण हो। जमुई जिला समेत समस्त अंग क्षेत्र में शांति-अमन कायम रहे, तरक्की-प्रगति के पथ पर अनवरत बढ़ता रहे हमारा अंग क्षेत्र। हम जो भी कर पाते हैं, वह मेरा सामर्थ्य नहीं है, वह भगवान शिवशंकर, बाबा बैद्यनाथ की कृपा है। आध्यात्मिक सत्संग से सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार होता है। इसलिए नियमित रूप से आध्यात्मिक संसर्ग में रहता हूं, उनसे सकारात्मकता प्राप्त करता हूं, सेवा के अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ता रहता हूं।
इस अवसर पर हरिकिशोर चौधरी जी, बंगटु यादव जी, थानु यादव जी, विष्णुदेव राय जी, जितेंद्र चौधरी जी, अभिषेक यादव जी, लक्ष्मण पांडेय जी, तपेश्वरी पांडेय जी के साथ-साथ जमुई जिला परिषद सदस्य गोविंद चौधरी जी, चकाई के जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय जी, मिथलेश राय जी, कांग्रेस दास जी, अमित तिवारी जी, सुमित चौधरी जी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
रिपोर्टर