
बज्रपात में मृतक के परिजन से मिलने पहुंचे चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Feb 26, 2020
- 586 views
चकाई से टेकनारायण कुमार AB News
चकाई ।। प्रखण्ड के अंतर्गत नोवाडीह पंचायत के पिपरा गावँ के निवासी मिथिलेश पंडित की मौत बज्रपात से हो गयी थी।और जबरदाहा गावँ के निवासी अनिल मरांडी का भी मौत हो गई बताते चलें कि वह सब मिलकर विचकोड़वा से अपना गांव पिपरा के लिए जा रहा था इसी बीच में बारिश होना शुरू हो गया और वह बारिश से बचने के लिए कोठा के काली मंदिर में रुका इसी बीच जोर से गर्जन हुआ और वह वज्रपात से दोनों की मौके पर ही मौत हो गया जबकि एक घायल भी था। एक घायल हो गया भी था।सभी के परिजनों से मिलने के लिए चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह मौके पर पहुँचकर शांतावना दिया।ओर बोले कि किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो मुझे सूचना दें।साथ मे चकाई के सीओ,जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय,जिला परिसद गोविन्द चौधरी,सरपंच संभुनाथ पाण्डेय,मंटु उपाध्याय,रामप्रसाद सिंह,मोहम्मद नजमुल,रमेश दास, मंटु चौधरी, राम सिंह,मंटेस्वर कुमार प्रताप सिंह,अभिमन्यु सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर