पूर्व कृषि मंत्री हमको फसाने का काम कर रहे है - पृथ्वीराज हेम्ब्रम


बिहार ।। माओबादी प्लाटून कमांडर,स्पेशल प्लाटून(बिहार-झारखंड सीमांत जोनल कमिटी)सिद्दू कोड़ा उर्फ मुंशी कोड़ा,उर्फ लालजीत कोड़ा पिछले दिनों पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद उसकी तबियत खराब हो गयी थी,जिस कारण पुलिस हिरासत में मौत हो गयी थी।इस दौरान पुलिस को अपने कन्फेशन बयान में सिद्धू कोड़ा ने यह बयान दिया था कि हमने पौलुस हेम्ब्रम को पुलिस से लुटा दो रायफल,दो इंसास रायफल,लेवी का 20 लाख रुपया,505 किलोग्राम विस्फोटक देने का काम किया था।जिस कारण से पटना एसटीएफ के एसआई दिनेश कुमार वर्मा ने चकाई थाना में कांड संख्या 32/20 ARMS एक्ट व UAPA एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया था।

इस दौरान पृथ्वीराज हेम्ब्रम उर्फ पौलुस हेम्ब्रम ने प्रेस वार्ता कर यह बताया कि हम निर्दोष है,सीबीआई जांच करें,हमारे घर मे पुलिस छापेमारी करें, चाहे जिस रूप में प्रशासन जांच करे अगर मैं दोषी पाया गया तो जो भी कार्यवाई होगी वो हमें स्वीकार्य होगी।

हेम्ब्रम ने यहाँ तक कहा कि जमुई जिले में मेरी राजनीतिक पकड़ काफी बढ़ गयी है ।जिसको लेकर यहाँ के पूर्व कृषि मंत्री और उनका पूरा घराना हमको फसाना चाहती है।इसलिए हम सरकार से मांग करते है कि पूरी जांच करा लें अगर हम दोषी पाये गये तो राजनीति छोड़ दूंगा।

बहरहाल पृथ्वीराज हेम्ब्रम का पुराना इतिहास बसपा नेता के अलावे पूर्व में नक्सली संगठन के लिए भी काम करते आये थे।लेकिन पिछले कई सालों से इनका संगठन से कोई लेना-देना नही है।ऐसे में जहाँ हम समाज के लिए जीना चाहते है पर लोग सरकार के साथ मिलकर हमको फसाने का काम कर रही है। अब देखना यह है कि प्रशासन सिद्धू कोड़ा के बयान पर आगे क्या कार्यवायी करती है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट