
राष्ट्रपति ने बाबा मंदिर में की पूजा अर्चना
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Feb 29, 2020
- 361 views
देवघर ।। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वायुसेना के हेलीकॉप्टर से देवघर पहुंचे। उनके साथ राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू भी मौजूद थी। देवघर हवाई अड्डा पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने उनका स्वागत किया। साथ ही अधिकारियों ने भी उनका अभिवादन किया। उसके बाद उनका कारकेड बाबा मंदिर के लिए प्रस्थान किया। बाबा मंदिर पहुंचने के बाद राष्ट्रपति ने अपनी धर्म पत्नी के साथ बाबा बैद्यनाथ पर जल अर्पण किया और विधि विधान से पूजा की। पूजा अर्चना करने के बाद उनका कारकेड परिसदन के लिए रवाना हो गया है। परिसदन में भोजन व विश्राम करने के बाद उनका कारकेड एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेगा।
रिपोर्टर