
खपचूआ की टीम ने बुढ़वा कुरा को क्रिकेट में हराकर जीता खिताब
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Mar 01, 2020
- 481 views
देवघर से पप्पु कुमार भारतीय की रिपोर्ट
देवघर ।। संगठित युवा एकता राष्ट्रीय आंदोलन(सईरा) संगठन के केंद्रीय खेल प्रमुख चंदन कुमार यादव के द्वारा कल्याण उच्च विद्यालय Chulhiya के समीप खफचूआ मैदान में दिनांक 9 फरवरी 2020 को क्रिकेट खेल का आयोजन किया गया था, जिसका समापन दिनांक 1 मार्च 2020 को किया गया जिसमें हमारे मुख्य अतिथि जिला परिषद के भावी प्रत्याशी प्रसाद यादव संगठित युवा एकता राष्ट्रीय आंदोलन(सईरा) संगठन के केंद्रीय निर्देशक राकेश कुमार (शेरा भाई),केंद्रीय छात्र प्रमुख हिमांशु शेखर, जीत सेना के कार्यकारी अध्यक्ष पप्पू कुमार भारतीय, केंद्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार,उपाध्यक्ष पप्पू यदुवंशी,महा सचिव अबोध कुमार, विशिष्ट अतिथि:-जमुनिया पंचायत उप मुखिया पति श्रीकांत यादव, एसबीआई(सीएसपी) के संचालक कैलाश प्रसाद यादव, देवलोक लाइन होटल घुठिया के संचालक-योगेंद्र यादव,सईरा संगठन के प्रदेश खेल प्रमुख कालीचरण ठाकुर, एवं रमेश यादव,रोहित यादव,कामेश्वर यादव,गुण सागर, जुगनू यादव उर्फ योगेंद्र यादव संयोजक रंजन यादव उमेश यादव, मन्नू कुमार, गौतम कुमार सागर समाज सेवक हिमांशु यादव,आदि संगठन के अधिकारीगण मौजूद थे, बुढ़वा कुरा टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग किया 16 ओवर में 133 रन बनाए, जवाब में खपचूआ के टीएम 12.1 ओवर मैं 3 विकेट खोकर खपचूआ ने मैच जीत लिया, मुख्य अतिथि एवं सईरा संगठन के द्वारा विजेता टीम को ₹7000 हजार रुपैया तथा उपविजेता टीम को ₹5000 हजार रुपैया, जूनियर टीम को ₹4000 हजार रुपैया उपविजेता को ₹3000 हजार रुपए का पुरस्कार देकर एवं रनर-विनर कप देकर टीम को सम्मानित किया ।
रिपोर्टर