श्री श्री 108 हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा मारुति यज्ञ में पहुचे जदयू नेता सुमित कुमार सिंह

ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ सोनो से संवाददाता संजीत कुमार की रिपोर्ट  

(जमुई)  सोनो ।। प्रखंड अंतर्गत डुब्बा ग्राम में श्री श्री 108 हनुमत प्राण प्रतिष्ठा मारुति यज्ञ में जदयू नेता सुमित कुमार सिंह शामिल होकर यज्ञ भूमि को नमन कर, बजरंग बली हनुमान जी का आशीष ग्रहण किए। साथ ही उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक स्थल पर जाने से एक सकारात्मकता का भाव पैदा होता है। एक अनूठी ऊर्जा मिलती है। मैंने महावीर विक्रम बजरंगी से अपने चकाई-सोनो के सम्पूर्ण विकास, समस्त जमुई जिला एवं अंग क्षेत्र के उत्थान के लिए आशीर्वाद मांगा। भगवत्कृपा से समस्त समस्याओं का भवसागर को पार कर समाधान का स्वार्गिक उपलब्धि हासिल कर सकें। परमपिता परमात्मा के विशिष्ट अवदान और समन्वित प्रयत्न से ही तो परिणाम की प्राप्ति होती है।

वैसे मुझे तो  ईश्वरकृपा एवं भगवान के प्रतिरूप आवाम से ही समस्त सामर्थ्य प्राप्त हुआ है। ॐ हनुमते नमः! मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण शुभचिंतक साथी एवं बुजुर्ग अभिभावकगण, संत समाज एवं मां-बहनों की मौजूदगी समारोह की शोभा बढ़ा रही थी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट