ट्रेन से नीचे उतरने के क्रम में हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति ने गवाए दोनों पैर

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ झाझा से अशोक कुमार की रिपोर्ट 

(जमुई) झाझा ।। आज शाम 5:00 बजे झाझा रेलवे स्टेशन पर 15271  मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस के आने पर एक मामला ट्रेन से हुई दुर्घटना को लेकर आया पूछताछ पर मालूम हुआ नरगंजो  रेलवे स्टेशन पर मोहम्मद इश्तियाक आलम ट्रेन से नीचे उतरे जब तक वह ट्रेन मैं चढ़ते ट्रेन खुल चुकी थी उसी क्रम में उनका पैर स्लिप हो जाने के कारण वह गिर पड़े और इश्तियाक आलम का दोनों पैर ट्रेन के चपेट में आने के कारण कट गए रेलवे स्टेशन के कुछ ही दूरी पर आसपास के गांव के कुछ लड़के क्रिकेट खेल रहे थे उन्होंने तत्परता दिखाते हुए पहले इश्तियाक आलम को प्राइवेट टेंपो गाड़ी में लेकर स्टेशन मास्टर से लिखित लिया और झाझा रेफरल हॉस्पिटल लेकर आने लगे उस समय वे 15 से 20 लड़कें अगर तत्परता नहीं दिखाते तो इस्तियाक अहमद की मौत भी हो सकती थी, रेल थाना को इसकी सूचना मिलते ही एस आई लालू प्रसाद अपने दल के साथ घटनास्थल कि ओर निकल गए और उन युवाओं के साथ मिलकर तत्परता दिखाते हुए इश्तियाक आलम को झाझा रेफरल हॉस्पिटल लेकर आए, रेफरल हॉस्पिटल में इश्तियाक आलम का  प्राथमिक उपचार कर पीएम सी एच पटना रेफर कर दिया गया, डाक्टर बी के राय ने कहा हम अपनी तरफ से तो पुरी तैयारी कर उसे पटना भेज रहे हैं लेकिन खुन बहुत गिर गया है, मोहम्मद इश्तियाक आलम कोलकाता में हो रही शादी को अटेंड कर 15271 मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस से बरौनी जा रहे थे इश्तियाक आलम के पिता मोहम्मद फिदा हुसैन मां नूरजहां खातून बहन शहजादी खातून समेत लगभग 10 लोग साथ में सफर कर रहे थे वह लोग जिला बेगूसराय थाना फुलवरिया फुलवरिया 3 के रहने वाले थे उनकी माँ नूरजहां खातून ने बताया नरगंजो स्टेशन पर इश्तियाक आलम कुछ काम से नीचे उतरा चढ़ने के क्रम में ट्रेन के चालू हो जाने के कारण यह दुर्घटना घाटी मोहम्मद इश्तियाक आलोक की उम्र लगभग 25 वर्ष है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट