राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के बैनर तले एक आम सभा का हुआ आयोजन

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ झाझा से संवाददाता मिथुन कुमार की रिपोर्ट 

जमुई ।। झाझा प्रखण्ड के एक नम्बर सरकिल बोड़वा में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के बैनर तले एक आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायती राज व्यवस्था की मजबूती के लिए लोगों को जागरूक किया गया .आम सभा को संबोधित करते हुए राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष धर्मदेव यादव ने कहा कि गांव की तस्वीर बदले बगैर विकसित राष्ट्र का सपना साकार नहीं हो सकता.इसके लिए गांधी जी के ग्राम स्वराज की अवधारणा को मूर्त रूप देना होगा. वर्तमान में पंचायती राज व्यवस्था अफसरशाही का शिकार होकर रह गया है. 73 वें संविधान संशोधन के बाद पंचायती राज अधिनियम के तहत पंचायतों को 29 विभागों में योजना चयन, क्रियान्वयन और निगरानी का अधिकार दिया हुआ है, लेकिन विडंबना है कि आज गरीबों के आवास के चयन की प्रक्रिया भी ग्रामसभा से नहीं कराकर बल्कि बीडीओ और उनके मातहत करते हैं .जब तक विकास की तमाम योजनाओं का चयन ग्राम सभा के द्वारा नहीं होता है, तब तक गांव का विकास सपना ही बनकर रहेगा सभा को उदय शंकर झा, नागेश्वर यादव, धनपत सिंह विकल, फैयाज अहमद, विनोद कुमार दास और सादिक अहमद ने किया.कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद मतीन अंसारी ने की ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट