बाबा श्याम के भक्तों ने निकाला निशान यात्रा

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ झाझा से संवाददाता अशोक कुमार की रिपोर्ट 

(जमुई) झाझा ।। झाझा में श्याम मंदिर के द्वारा निशाना यात्रा की झांकी निकाली गई जिसमें समाज के हर तबके के लोगों ने बाबा श्याम का झंडा उठाकर बाबा को नमन  किया जिस तरह आज देश मे जात पात की राजनीति हो रही है लोग एकदूसरे को भड़काने का काम कर रहे हैं वही आज श्याम भक्तों की कतार में लगभग हर जाती के लोगों ने शामिल होकर उनलोगों को करारा तमाचा मारा है जो सिर्फ जातपात की और एक धर्म की बात करतें है। जब कोई भी मन्दिर बन जाता है तो वो सभी जातियों के लिए होता है। आज जिसतरह लोगों का जोश देखते ही बन रहा था ।

जुलूस में काफी संख्या में महिलाए,  बेटीयों और बुजुर्गों ने भाग लिया तो युबओ का जोश भी उबाल मार रहा था सैकड़ो युबाओ ने बाबा का झंडा लेकर जय श्याम के नारे से आसमान को गूँजयमान कीया, वहीँ थाना अध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान के द्वारा अपने अधीनस्थ पुलिस बलों को सुरक्षा के चाक चौबंद की काफी अच्छे तरीके से की गई थी, ASI राजकुमार पासवान, ASI विजय कुमार, तमाम BMP के जवानों ने मोर्चा हर मोड़ पर संभाले हुए था,वहीँ निशान यात्रा के संयोजक, अमन शर्मा,, अध्यक्ष संजय बाँका, उर्फ गुड्डू, मंत्री अनिल सुलतानिया, ललित जालान, संजय जालान, अरुण बाँका, अमन1 डालमिया, बोहरा, नरेश सुलतानिया, अजय बोहरा, विनय सुलतानिया, सुनील केशरी,शुशील डालमिया समेत सैकड़ो लोग शामिल थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट