
एक दिवसीय नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Mar 08, 2020
- 342 views
जमुई ।। संगठित युवा एकता राष्ट्रीय आंदोलन (सईरा) संगठन के केंद्रीय खेल प्रमुख चंदन कुमार यादव के द्वारा Ghuthiya railway plot मैदान मैं एक दिवसीय नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि जिला परिषद के भावी प्रत्याशी प्रसाद यादव,संगठित युवा एकता राष्ट्रीय आंदोलन(SYERA) संगठन के केंद्रीय निर्देशक राकेश कुमार (शेरा भाई), केंद्रीय छात्र प्रमुख:- हिमांशु शेखर,केंद्रीय प्रवक्ता रमेश यादव, जीत सेना के केंद्रीय अध्यक्ष-संतोष कुमार, केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पप्पू कुमार भारतीय एवं उपाध्यक्ष पप्पू यदुवंशी, जमुनिया पंचायत उप मुखिया पति श्रीकांत यादव, मनोज यादव (लाइन होटल सरैयाहाट),विशिष्ट अतिथि सईरा संगठन के केंद्रीय खेल सचिव पुरुषोत्तम यादव, प्रदेश खेल प्रमुख कालीचरण ठाकुर,प्रदेश खेल सचिव सुनील यादव, रंजन कुमार यादव,गौतम कुमार सागर,रमेश कुमार यादव आदि संगठन के अधिकारीगण मौजूद रहे, कुल 8 टीमों ने इस मैच में हिस्सा लिया जिसमें बुढ़वाकुरा टीम को संगठन की और से7000 हजार रुपए तथा मुख्य अतिथि के द्वारा उपविजेता टीम Chulhiya को ₹5000 रुपए देखकर पुरस्कृत किया गया l अंत में सईरा संगठन के सेंट्रल Director राकेश कुमार(शेरा भाई) ने अपना विचार रखते हुए कहा जिला परिषद के भावी प्रत्याशी श्री प्रसाद यादव के पैर क्रेक हो जाने के कारण अपनी चिंता छोड़, समाज और SYERAसंगठन के लिए हॉस्पिटल जाने के बजाय हमारे इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पहुंचे और सबसे बड़ी बात तो यह है मनोज लाइन होटल सरैयाहाट के मालिक मनोज यादव ने अपनी मां की अंतिम संस्कार कर ऐसी परिस्थिति और दुख की इस घड़ी में पूरी रात हमारे इस कार्यक्रम में रहे यह संगठन के प्रति आपसी प्रेम, विश्वास, एकता का परिचय देती है, जो यह सत्यापित करता है की सुख और दुख मैं हम आपके साथ,आपके सईरा संगठन के साथ खड़े हैंl
रिपोर्टर