9 वी क्लास की छात्रा अपने नानी के साथ आज से समाहरणालय के सामने धरने पर बैठ लगाई न्याय की गुहार

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ जमुई से धीरज कुमार सिंह की रिपोर्ट           

जमुई ।। नवमी क्लास की छात्रा रचना कुमारी समाहरणालय के सामने धरने पर बैठी है अपने नानी के साथ न्याय की गुहार लगा रही है छात्रा का कहना है कुछ लोगों ने हमला किया था फरसे से गंभीर रूप से घायल हो गई थी थाने से लेकर मुख्यमंत्री तक आवेदन दिया कोई कार्रवाई नहीं हुई आरोपी लगातार धमकी दे रहा है भई से स्कूल और पढ़ाई छूट गया मजबूरन आज से समाहरणालय के सामने धरने पर बैठ गई छात्रा का कहना है अगर न्याय नहीं मिला तो आमरण अनशन करेंगे यही जान दे देंगे  । 

मामला जमुई जिला के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर गांव का है जहां की एक स्कूली छात्रा अपने नानी के साथ जमुई मुख्यालय स्थित समाहरणालय गेट के सामने धरने पर बैठ गई छात्रा ने मीडिया के साथ बात करते हुए बताया कि बीते 2 फरवरी 2020 को गांव के ही कुछ लोग ने हमला कर फरसे से गंभीर रूप से घायल कर दिया था मैं बेहोश होकर गिर पड़ी बाद में मां पिताजी ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज हुआ इस संबंध में खैरा थाने से लेकर जमुई डीएसपी पुलिस अधीक्षक पटना में डीजीपी और मुख्यमंत्री तक गुहार लगा चुकी है आवेदन भी दे चुकी है लेकिन अब तक एक भी आरोपी को नहीं पकड़ा गया सभी खुले घूम रहे हैं लगातार मुझे और परिवार को धमकी दे रहे हैं इस कारण मेरा स्कूल भी छूट गया मजबूरन न्याय के लिए आज धरना पर बैठना पड़ा अगर सुनवाई नहीं होगी न्याय नहीं मिलेगा तो कल से आमरण अनशन शुरू करूंगी छात्रा का यह भी कहना है एक स्थानीय नेता आरोपियों की मदद कर रहा है मुझे और मेरे परिवार को धमका रहा है भई के कारण घर भी छोड़ना पड़ा है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट