
राजद के सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया के दौरान हंगामा ,चुनाव रद्द
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Mar 17, 2020
- 273 views
राकेश कुमार यादव की रिपोर्ट
बछवाडा़(बेगूसराय) ।। सांगठनिक चुनाव को लेकर आपसी सहमति के आभाव में हुई नोकझोंक के कारण राजद जिलाध्यक्ष नें तत्काल प्रभाव से चुनाव रद्द कर दिया है । बता दें कि नारेपुर बैंक बाजार स्थित पार्टी कार्यकाल में सोमवार को राजद प्रखंड अध्यक्ष पद के चयन को लेकर चुनाव प्रक्रिया चल रही थी । चुनाव प्रवेक्षक की भुमिका निभा रहे जिलाध्यक्ष मोहित यादव नें बताया कि चुनाव के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा दो नामों क्रमशः सुनील कुमार यादव एवं उदय कांत चौधरी का प्रस्ताव रखा गया । जबकि वर्तमान प्रखंड अध्यक्ष विशुनदेव सहनी खुद को उपेक्षित देख बिफर पडे़ । साथ हीं उन्होने पंचायत अध्यक्षों की कम उपस्थिति करार देते हुए सभी पंचायत अध्यक्षों की उपस्थिति में हीं चुनाव कार्य सम्पन्न कराने की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। बवाल को बढते देख जिलाध्यक्ष नें चुनाव रद्द कर दिया ।मौके पर वरिष्ठ नेता श्याम प्रसाद दास ,जिला महासचिव अरूण यादव ,उमेश यादव ,संजय यादव ,रामजी महतो ,रविनंदन सिंह ,समेत सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं नें विवादित स्थित के कारण जिलाध्यक्ष को अधिकृत किया कि अपने विवेक से प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किए जाने का प्रतिवेदन दिया है।
रिपोर्टर