राष्ट्रीय स्वयंसेवक के तत्वधान में स्थानीय बनवासी कल्याण आश्रम कार्यालय में हुआ बैठक का आयोजन

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ झाझा से संवाददाता अशोक कुमार की रिपोर्ट  

जमुई, झाझा ।। सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, झाझा के तत्वाधान में स्थानीय वनवासी कल्याण आश्रम झाझा के कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया,जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 25 मार्च 2020 को हिन्दू नववर्ष के शुभ अवसर पर होने वाले विशाल शोभायात्रा कार्यक्रम को स्थगित किया जाता है,जिसका मुख्य कारण विश्व स्तर पर फैले "कोरोना वायरस" है।संघ के नगर कार्यवाह प्रवीण कुमार सूर्य ने कहा कि यह बीमारी लोगों के एक दूसरे के सम्पर्क में आने से फैलती है,इसीलिए भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करना चाहिए।आगे उन्होंने कहा कि "शोभायात्रा" के कार्यक्रम को स्थगित कर "गृहे - गृहे ध्वज" कार्यक्रम हिन्दू नववर्ष के अवसर पर करना तय हुआ है,जिसके माध्यम से स्वयंसेवक बंधु घर - घर जाकर हिन्दू नववर्ष के अवसर पर अपने छतों पर भगवा ध्वज लगाने के लिए प्रेरित करेंगे तथा साथ ही "कोरोना वायरस" से बचाव हेतु लोगों को जागरूक भी करेंगे।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री रूपेश कुमार भारती ने कहा कि इस संकमण से बचने के लिए गर्म पानी का उपयोग अवश्य करें,ठंडी चीजों से परहेज करें,बुखार या खांसी होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच करवाएं।मौके पर वनवासी कल्याण आश्रम झाझा के सचिव मनोज बंका,जिला समरसता प्रमुख जितेंद्र कुमार आर्य, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सूरज बर्णवाल,झाझा नगर सहमंत्री मधुरेन्द्र कुमार,समाजसेवी किशोरी साव आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट