
मुख्यमंत्री के आदेश की आगनबाडी सेविका कर रहीं हैं अव्हेलना
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Mar 17, 2020
- 314 views
बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
पटना ।। बिहार राज्य में करोना वायरस के संक्रमण को रोकने एवं उनसे बचाव के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक में विचार किया गया था की दिनांक 31/03/2020 तक सभी सरकारी ,गैर सरकारी,कोचिंग संस्थान तत्काल प्रभार से बंद रखे जाए गे जिसका पत्रांक 3736 एबं दिनांक13/03/2020 है। मुख्यमंत्री के आदेशों को ताख पर रखते हुए पटना सिटी समेकित बाल विकास सेवा परियोजना के तहत आगनबाडी केंद्र का नाम जग्गी जी का चौराहा कोड संख्या 99, वार्ड नॉ 57 सेविका का नाम माधुरी देवी सहायिका का नाम इंद्रावती देवी के द्वारा आगनबाडी संचालित किया जा रहा है। दूसरी ओर सूत्रों के मुताबिक rose vale academy लोहा सिंह लेन कदमकुआं 800003 में भी बच्चे को civil ड्रेस में बुलाया जा रहा है ।
रिपोर्टर