
लॉग डॉन के तीसरे दिन चला प्रशासन का डंडा प्रशासन के द्वारा मना करने पर भी नहीं मान रहे लोग
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Mar 25, 2020
- 273 views
बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ जिला ब्यूरो चीफ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट
जमुई, झाझा ।। लॉक डाउन के तीसरे दिन चला प्रशासन का डंडा मना करने के बाद भी नहीं मान रहे हैं लोग चल रहा है रोड पर . शहरों में पूर्ण रूप से नाकाबंदी सफल रहा। हालांकि इस दौरान सड़को पर गैस गाड़ी,दूध बिक्रेता या अन्य जरूरती सामानों को लेने या देने वाला ही गाड़ी सड़को पर एक दो दौड़ते नजर आया ।इधर लॉकडाउन को पूर्ण रूप सफल बनाने के लिये जमुई एसडीओ लखिन्द्र पासवान, एसडीपीओ भास्कर रंजन, बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर, सीओ अमित रंजन बाजारों में घूम घूम कर लोगो को लॉकडाउन में घरों में रहने की हिदायत दे रहे थे। वहीं वेबजह जो भी लोग सड़कों पर अपने वाहन लेकर या पैदल घूम रहे थे वैसे लोगो पर पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए वापस घर जाने को कह रहे थे. वही नहीं मानने वाले लोगों के ऊपर प्रशासन ने चलाया डंडा फिर भी लोग सड़क पर घूमते नजर आ रहे थे। इधर एसडीओ ने कहा कि कोरोना वायरस जैसे बीमारी को हमलोग तभी हरा पाएंगे जब तक लोग इसका सही रूप से पालन नही कर लेते हैं।इन्होंने कहा कि सरकार ने स्थिति में सुधार करने के लिये ही लॉकडाउन कि तिथि को 14 अप्रैल तक बढ़ा दिया है इससे लोग अनुमानित लगा ले कि कोरोना वायरस को हमलोग अभी तक हरा नही पाये है।वही शहरों में कालाबाजारी होने के सवाल पर बताया कि जो भी इस हालात में कालाबाजारी करते पकड़ा गया उसपर कार्रवाई किया जाएगा।इन्होंने लोगो से अपील किया कि कोई भी दुकानदार कालाबाजारी कर रहा हो तो वह तुरन्त इस बात की जानकारी हमारे अलावा स्थानीय पुलिस प्रशासन को दे ताकि वैसे दुकानदार पर कार्रवाई किया जा सके।इधर एसडीपीओ ,बीडीओ,सीओ ने भी कहा कि लोगों का अगर समर्थन लॉकडाउन में मिलते रहे कोरोना वायरस जैसी बीमारी की जंग से हमलोग लड़कर जीत हासिल कर लेंगे।वही दूसरी ओर झाझा सोहजाना चौक पर एसआई पोतन राम चौधरी को सीमा क्षेत्र में किसी भी बाहरी लोगो को अंदर नही आने की ड्यूटी पर लगाया गया।
रिपोर्टर