जनता कर्फ्यू के दौरान फसे 2 विद्यार्थीयो को सकुशल भेजा गया उनके घर

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ जिला ब्यूरो चीफ शक्ति प्रसाद शर्मा की रिपोर्ट

जमुई, झाझा ।। प्रखण्ड में दो विधार्थी जनता कर्फ्यू के बाद लॉकडाउन में फंसा हुआ था जिसको जमुई एसडीओ लखिन्द्र पासवान के द्वारा उनके घर तक पहुचाया गया।झाझा केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने वाले सिकंदरा के रहने वाले कृष्णा कुमार एवम उसी के रिशेतदार निशा कुमारी झाझा में पढ़ाई के लिये झाझा में रह रहा था।इधर छुट्टी में वह अपना घर नही गया।उसके बाद अचानक जनता कर्फ्यू और उसके बाद लॉकडाउन लग जाने से दोनो विधार्थी अपने घर जाने के लिये काफी परेशान हो रहे लेकिन कोई भी मदद नही मिलने से वह बेचैन था।इधर एसडीओ ने बताया कि दोनों बच्चे के अभिभावक ने सम्पर्क कर दोनो को झाझा में फंसे होने की सूचना दिया जिसके बाद विधार्थियों से सम्पर्क करकेउसे झाझा थाना बुलाया गया।जिसके बाद उनदोनो बच्चो को लेकर उसके घर तक पहुँचाकर उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट