भगवान महावीर मंदिर लछुआड़ द्वारा झाझा के सैकड़ों गरीबों के बीच वितरण किया गया अनाज

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ नरेन्द्र कुमार भारती की रिपोर्ट

जमुई ।। झाझा प्रखंड अंतर्गत रजला और नारगंजो बिल्कुल नक्सल क्षेत्र है उसी बीच जाकर गरीबों व पीड़ितों को मदद करने के लिए लगातार मानव सेवा को समर्पित भगवान महावीर मंदिर लछुआड़ के महाराज जैनाचार्य  नैन वर्धन सुरेश्वर जी महाराज के आदेश पर कल की तरह आज भी सैकड़ों गरीबों के बीच अनाज का वितरण किया गया. इस मौके पर नगर संयोजक विकास कुमार बरनवाल . युवा नेता सूरज वर्णवाल. विनय वर्णवाल. कुमार हर्ष . इंद्रदेव वर्णवाल. गोपाल वर्णवाल . अर्जुन यादव . नीतीश कुमार यादव . धनंजय यादव . भैरव यादव के द्वारा वितरण करने में सहयोग दिए ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट