जरूरतमंदों की सेवा ईश्वरीय सेवा के समतुल्य - लालबाबू

बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ नरेन्द्र कुमार भारती की रिपोर्ट

जमुई ।। पुलिस परिवार ने नगर थाना परिसर में खाद्य सामग्री वितरण शिविर आयोजित कर कोरोना वायरस की रोकथाम और इससे बचाव के लिए जारी " पूर्ण बंदी " अर्थार्त लॉक डाउन से प्रभावित मजदूर , निःसहाय एवं दलित लोगों को भोज्य पदार्थ के साथ डिटॉल साबुन आदि महत्वपूर्ण सामान मुहैया कराया। जरूरतमंद लोग भोज्य पदार्थों के साथ अन्य सामग्री पाकर मुदित दिखे।

पुलिस उप अधीक्षक (डीएसपी) मुख्यालय लालबाबू यादव ने खाद्य सामग्री वितरण करते हुए कहा कि जरूरतमंदों की सेवा ईश्वरीय सेवा के समतुल्य है।उन्होंने आगे कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम और इससे बचाव के लिए गत 24 मार्च की मध्यरात्रि से जमुई जिला लॉक डाउन की स्थिति में है। इस विषम परिस्थिति में मजदूर , निःसहाय , दलित समेत हर वर्ग के लोग किसी न किसी रूप में प्रभावित हुए हैं। यादव ने कहा कि जमुई पुलिस परिवार इस विषम परिस्थितियों का सामना करने के लिए  जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री दिए जाने का निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि उक्त निर्णय के आलोक में आज सौ से अधिक मजदूरों , निःसहायों तथा दलितों को सहायता स्वरूप खाद्य सामग्री भेंट किया जा रहा है डीएसपी मुख्यालय श्री यादव ने जमुई जिला के निवासियों से कोरोना वायरस की रोकथाम और इससे बचाव के लिए उठाए गए कदमों का खुले मन से समर्थन किये जाने की अपील की।

डीएसपी रामपुकार सिंह ने मौके पर कहा कि कोरोना वायरस एक जानलेवा बीमारी है। यह रोग वैश्विक महामारी का रूप ले लिया है। इस बीमारी पर नियंत्रण के लिए अगामी 14 अप्रैल तक जमुई जिला समेत देश के विभिन्न हिस्सों में लॉक डाउन निर्धारित है। सिंह ने जमुई पुलिस परिवार की ओर से हर संभव सहयोग दिए जाने का आश्वासन देते हुए कहा कि आप लॉक डाउन का पूर्ण समर्थन कर कोरोना वायरस को हराने में सहयोग करें।

उन्होंने खाद्य सामग्री में चावल , दाल , आलू , प्याज , सरसों तेल , नमक , सब्जी मसाला , माचिस के साथ डिटॉल साबुन आदि दिए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि विषम परिस्थिति में कमजोर वर्गों की सेवा पुलिस परिवार की प्राथमिकता है पुलिस निरीक्षक जयशंकर मिश्रा , नगर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह आदि पुलिस अधिकारी मौके पर उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट