
रेफरल अस्पताल के द्वारा गांव गांव जाकर प्रदेश से आए लोगो की जा रही है जांच
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Mar 30, 2020
- 277 views
बिहार से ब्यूरो चीफ देवेन्द्र कुमार के साथ नरेन्द्र कुमार भारती की रिपोर्ट
जमुई झाझा इन दिनों देश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए झाझा प्रखंड क्षेत्र में प्रदेश से लोटे हुए लोगों ने रेफरल अस्पताल पहुंचकर अपने स्वास्थ्य की जांच करवा रहे हैं देश में लॉक डाउन होते ही बाहर रह रहे लोग के आगे रोजगार बंद होते ही अपने घर लौटने की फिक्र सताने लगी थी और किसी तरह वह लोग अपने घर लौट रहे हैं वही झाझा रेफरल अस्पताल में लोग खतरे से बचने के लिए एक मीटर की दूरी बनाकर अपना स्वास्थ्य जांच करवाते नजर आ रहे हैं प्रदेश से आए हुए कई लोगों को स्वास्थ्य जांच करवाते दिखे. वहीं रेफरल अस्पताल झाझा के स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा गांव गांव जाकर प्रदेश से आए लोगों की जांच कर रहे हैं वही एक स्वास्थ्य कर्मी रघुनाथ मंडल ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र मणियारा जोकि नरगंजो जंगल में पड़ता है वहां पर हम लोग जाकर बाकुलाल सोरेन, दौलत राय जो कि गुजरात में रहते थे और वह अपने घर लौटे हैं उनका स्वास्थ्य जांच हम लोगों ने जाकर उनके घर पर किया. वही सेवक राय जो कि पटना में रहते थे उनका भी स्वास्थ्य जांच हम लोगों ने किया हमारे हमारे स्वास्थ्य विभाग क्षेत्र के कोने कोने जाकर परदेस से आए लोगों की स्वास्थ जांच करने में जुटी है.
रिपोर्टर