
आओ मिल कर लड़े लड़ाई पुलिस चाहती हैं सब की भलाई
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Mar 30, 2020
- 296 views
बिहार जमुई ।। आप सभी को सादर सूचित करना है कि हर एक पंचायत में एक एक विद्यालय चिन्हित किया गया है. जिसमे वैसे सभी लोगों रहेगे जो दूसरे प्रदेशो से आये हैं. अगर आप के घर में भीड़ अधिक है आप अपने आप को अलग नहीं रख पाते हैं तो आप विद्यालय में रहे. कोई झिझक नही कोई शर्म नही. क्योंकि हम सब को मिलकर कोरोनो से लड़ना है. प्रशासन तैयार है आप भी तैयार हो जाये आईसोलेसन सेन्टर में रह कर कोरोना के फैलाव पर रोक लगावे ।
रिपोर्टर